Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका, लोकसभा में एकनाथ शिंदे गुट को मिली मान्‍यता; राहुल शेवाले बने शिवसेना के नेता

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 07:32 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी है। यह शि‍वसेना नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका है।

    Hero Image
    यह शि‍वसेना नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका है।

    नयी दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र की सत्ता गंवा चुके शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। विधायक दल के बाद अब शिवसेना के संसदीय दल में भी विभाजन हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी है। पार्टी के 12 लोकसभा सदस्यों ने ओम बिरला से शेवाले को संसदीय दल का नेता बनाने का अनुरोध किया था। लोकसभा में शिवसेना के 19 सदस्य हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, शिवसेना के सांसदों ने पार्टी संस्थापक बालासाहब ठाकरे के आदर्शो को बनाए रखने के उनके रुख का समर्थन किया है। शिंदे गुट के 12 लोकसभा सदस्य भी पत्रकार वार्ता में उनके साथ उपस्थित थे। राहुल शेवाले ने कहा कि हमने उद्धव ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई।

    लोकसभा में पार्टी के नए नेता राहुल शेवाले ने कहा उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे, लेकिन अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने कहा कि हमने उद्धव ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने के लिए भी कहा था, लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने पहले लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी और उनसे संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता को बदलने का अनुरोध किया था।

    पार्टी के फ्लोर लीडर विनायक राउत द्वारा स्पीकर को एक पत्र देने के एक दिन बाद शिवसेना के बागी सांसदों ने बिरला से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गुट के किसी भी प्रतिनिधित्व का मनोरंजन नहीं करने के लिए कहा।

    शिंदे गुट के 12 सांसदों में से एक हेमंत गोडसे ने कहा, शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया। विनायक राउत ने सोमवार रात स्पीकर को सौंपे अपने पत्र में यह स्पष्ट किया था कि वह शिवसेना संसदीय दल के "विधिवत नियुक्त" नेता थे और राजन विचारे मुख्य सचेतक थे।