Maharashtra Politics News Live Updates: शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अजित गुट ने EC में हलफनामा दाखिल कर पार्टी पर ठोका दावा
Maharashtra NCP Politics News शरद पवार और अजित पवार गुट के एनसीपी विधायकों और सांसदों की मुंबई में बैठक हुई। दोनों गुटों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। अजित पवार ने कहा कि मैं आज जो भी हूं पवार साहेब की वजह से ही हूं। मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता था। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा मेरे पिता मुझसे ज्यादा आपके हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कल दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
Nationalist Congress Party (NCP) President Sharad Pawar calls the partys National Executive meeting in Delhi tomorrow.
— ANI (@ANI) July 5, 2023
(file photo) pic.twitter.com/sgsr8tC60G
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हम शरद पवार के साथ खड़े हैं। शरद पवार NCP के सच्चे नेता हैं। मुझे पता है कि उन पर ED का काफी दबाव है। हमें पता चल गया है कि भाजपा की वाशिंग मशिन शुरू हो गई है और धीमे-धीमे ED के सारे मामले अजित पवार और उनके विधायकों से खत्म होते चले जाएंगे।
अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में एक हलफनामा दाखिल किया। उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सदस्यों के द्वारा 30 जून 2023 को भारी बहुमत के साथ एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें अजित पवार को NCP का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष थे और अभी भी बने हुए हैं। एनसीपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक दल का नेता नियुक्त करने का भी फैसला किया है।
एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि पार्टियां नेताओं से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और विचारधारा से चलती है। पवार साहेब ने 60 साल तक एक विचारधारा को बरकरार रखा। कार्यकर्ता उसी विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं। अगर आप अपनी विचारधारा बदलते रहेंगे तो लोगों का आप पर से भरोसा उठ जाएगा।
शरद पवार के करीबी एमएलसी एकनाथ खडसे ने कहा कि मुझे लगता है कि कार्यकर्ताओं का यह उत्साह आने वाले समय में हमारे विधायकों और सांसदों को निर्वाचित होने में मदद करेगा। हम निश्चित रूप से जीत सकते हैं। जब बीजेपी दो से 300 तक जा सकती है, तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते।
#WATCH | "...I think this enthusiasm of workers will help our MLAs & MPs get elected in the time to come," says Sharad Pawar loyalist NCP MLC Eknath Khadse
— ANI (@ANI) July 5, 2023
"We can definitely win. When BJP can go from two to 300, why cant we do it?" he says when asked if they have enough… pic.twitter.com/xNknnFpDxG
एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि जब हमने 2019 में राजनीति में प्रवेश किया और विधानसभा चुनाव लड़ा तो पवार साहब 82 वर्ष के थे। हममें से अधिकांश लोग उनके कारण चुनकर आए थे। मुझे नहीं लगता कि उम्र ज्यादा मायने रखती है। जब शरद पवार लोगों के बीच जाएंगे तो पता चल जाएगा कि लोग किसके साथ हैं।
#WATCH | Sharad Pawar loyalist, NCP MLA Rohit Pawar says, "When we entered politics in 2019 and contested the Vidhan Sabha election, Pawar Saheb was 82. Most of us were elected due to him. So, I dont think age matters much."
"It is not as if existing MLAs alone are needed to… https://t.co/5SqwlHwUWM pic.twitter.com/TLPxDRJYkN
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने समर्थकों की नारेबाजी के बीच मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर से निकल गए हैं।
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar leaves from YB Chavan Centre in Mumbai amid sloganeering by his supporters there. pic.twitter.com/TtYuvX6tZ2
— ANI (@ANI) July 5, 2023
अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर शरद पवार के करीबी अनिल देशमुख ने उन पर निशाना साधा। अनिल देशमुख ने कहा कि 82 साल का शेर अभी भी जिंदा है।
#WATCH | "82 saal ka sher abhi bhi zinda hai," says Sharad Pawar loyalist Anil Deshmukh on Ajit Pawars "retirement" remark for Sharad Pawar https://t.co/5SqwlHwUWM pic.twitter.com/gaj7tDQJyP
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मौजूद विधायकों ने उनके प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए।
#WATCH | NCP MLAs with who are with party president Sharad Pawar sign affidavits to show their loyalty towards him, in Mumbai pic.twitter.com/waIwiXdJ7i
— ANI (@ANI) July 5, 2023
शरद पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं। जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है।
मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी ने एनसीपी को भ्रष्ट कहा था, लेकिन अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया। उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है।
शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को अगर कोई दिक्कत थी तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर उनके मन में कुछ था तो मुझसे संपर्क करना चाहिए था।
आज पूरा देश हमें देख रहा है। एनसीपी के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है। हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना है।
मुंबई के MET बांद्रा में बैठक के बाद अजित पवार गुट के एनसीपी नेताओं को बस से एक होटल ले जाया जा रहा है।
अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा ठोका है। अजित पार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर भी अपना दावा किया है। चुनाव आयोग को इस संबंध में अजित पवार की एक चिट्ठी मिली है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं, तो बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था। जब मैंने वहां का दृश्य देखा तो मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे। उनमें से 7 दलों के पास लोकसभा में सिर्फ एक सांसद है। एक पार्टी ऐसी थी, जिसका लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे।
अजित पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे। अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल एनसीपी का ही मुख्यमंत्री होता।
13 विधायकों के अलावा पांच सांसद- श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, फौजिया खान और वंदना चव्हाण शामिल हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक में कुल 13 विधायक शामिल हुए हैं। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद हैं। विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर शामिल हैं।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम यहां केवल इसलिए हैं, क्योंकि शरद पवार साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं। हम फिर आपके पास वापस आएंगे।
We are being accused of coming here (with Ajit Pawar) for fear of legal cases. This is not correct. Dhananjay Munde, Dilip Walse Patil and Ramraje Nimbalkar have no cases against them. There are several other people who have no cases against them but are still here. We are here… pic.twitter.com/bpAgzaHOq5
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया है। भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और एमएलसी हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अजित पवार को 35 विधायकों और पांच एमएलसी का समर्थन हासिल है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के नेता मुंबई के एमईटी बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Maharashtra's Deputy CM Ajit Pawar and leaders of his faction display a show of strength as they gather at MET Bandra in Mumbai for a meeting of NCP. pic.twitter.com/AXwBouBqFv
— ANI (@ANI) July 5, 2023
अजित पवार गुट के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी निष्ठा दिखाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रहे हैं।
#WATCH | NCP (Ajit Pawar faction) is taking affidavits from party workers to show their allegiance to Ajit Pawar's NCP, at MET Bandra. pic.twitter.com/ngZQU83cD7
— ANI (@ANI) July 5, 2023
शरद पवार गुट की एनसीपी नेता फौजिया खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फौजिया ने कहा कि मुझे लगता है इस देश की जनता शरद पवार के साथ है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अजित पवार पर निशाना साधा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता अजित पवार को माफ नहीं करेगी।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी नेता शरद पवार की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं।
#WATCH | Former Maharashtra HM & NCP (Sharad Pawar faction) leader Anil Deshmukh reaches YB Chavan in Mumbai. pic.twitter.com/LWTZXBTpzh
— ANI (@ANI) July 5, 2023
अजित पवार ने कहा कि हम सबने मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है।
एनसीपी नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि लोकसभा या राज्य के विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों की जांच की जाती है। चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम मशीनों को बनाने का निर्देश दिया गया है। संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जा सकते हैं। इसका मुख्य कारण कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार है।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल अजित पवार गुट द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का सीएम कभी भी बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अजित पवार को लाया गया है, उसकी आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि उनके पास पहले से ही बहुमत था। एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती देने के लिए भाजपा अजित पवार जैसे वरिष्ठ नेता को लेकर आई।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय शिरसत ने कहा कि हम हमेशा से एनसीपी के खिलाफ थे। आज भी हम शरद पवार के खिलाफ हैं। एनसीपी के साथ आने के बाद पार्टी के कुछ नेता खुश नहीं हैं। हमने सीएम और डिप्टी सीएम को सूचित कर दिया है और उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा।
बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं से 100 रुपये के एफिडेविट पर साइन करवाए जा रहे हैं। वहीं, एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमें 2-3 विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों का समर्थन हासिल है।
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बैठक में शामिल होने के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं।
#WATCH | NCP Working President and MP, Supriya Sule reaches YB Chavan in Mumbai. pic.twitter.com/uRxjDsHdaq
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर शरद पवार के समर्थक जुटे हैं।
#WATCH | Supporters of NCP chief Sharad Pawar gathered outside YB Chavan in Mumbai ahead of the meeting called by the party chief. pic.twitter.com/sASpE5GIRs
— ANI (@ANI) July 5, 2023
शरद और अजित पवार गुट ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई है। दोनों गुटों ने विधायकों को नोटिस भी जारी किया है। अजित पवार गुट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी के 53 में से 51 विधायक पिछले साल महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना चाहते थे।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र का विकास करने के लिए ही हम एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की।
#WATCH | Supporters of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar met him at his Devgiri Bungalow in Mumbai before the NCP leaders meeting called by Ajit Pawar. pic.twitter.com/hbR83kmlWH
— ANI (@ANI) July 5, 2023
