Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव नतीजों से MVA सहमत नहीं , कांग्रेस-शिवसेना उद्धव गुट के नेता EVM-VVPAT के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 02:00 PM (IST)

    विपक्ष लगातार एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। विपक्ष अब ईवीएम या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता के खिलाफ एक राष्ट्रीय विरोध की योजना बना रहा है। इसके चलते अब एमवीए के हारे हुए उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट यूनिट से वोटों का मिलान कराएंगे। बता दें महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीटें जीतकर जीती है।

    Hero Image
    चुनाव नतीजों पर MVA ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई: महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर लगातार सियासी हंगामा जारी है। विधानसभा चुनाव में MVA को हार मिली है और वो ये हार स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। विपक्ष लगातार एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। विपक्ष अब ईवीएम या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता के खिलाफ एक राष्ट्रीय विरोध की योजना बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते अब एमवीए के हारे हुए उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट यूनिट से वोटों का मिलान कराएंगे।

    उद्धव ठाकरे ने MVA उम्मीदवारों से की मुलाकात

    महा विकास अघाड़ी पिछले हफ्ते महाराष्ट्र चुनाव में बुरी तरह हार गई थी। ऐसे में विपक्ष ईवीएम या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता के खिलाफ एक राष्ट्रीय विरोध की योजना बना रहा है, विपक्ष पूरी तरह से ईवीएम को अपनी हार के लिए जिम्मेदार मानता है।

    एमवीए ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए अदालत का रुख करने की योजना बनाई है। विपक्षी दलों की लंबे समय से चली आ रही चिंता को दूर करने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी टीमें बनाने के लिए उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने बुधवार को पराजित एमवीए उम्मीदवारों से मुलाकात भी की।

    हार मानने को तैयार नहीं MVA

    एमवीए ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे का जोरदार विरोध किया है, जिसमें भाजपा के महायुति गठबंधन और सेना तथा राकांपा के एकनाथ शिंदे और अजीत पवार गुटों ने जीत हासिल की। अजीत पवार की पार्टी ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और उन्होंने अपने हारने वाले उम्मीदवारों से मतदान संख्या की पुष्टि के लिए वीवीपीएटी, या वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के विश्लेषण का अनुरोध करने का आग्रह किया है। पोते रोहित पवार समेत एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दौरान धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

    कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन

    महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीटें जीतकर जीत की ओर कदम बढ़ाया। भाजपा ने अपने दम पर 132 सीटें जीतीं - जो कि महाराष्ट्र चुनाव में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और उम्मीद है कि वह अगली सरकार का नेतृत्व करेगी।

    एमवीए ने केवल 49 सीटें जीतीं; दिग्गज नेता का अब तक का सबसे खराब चुनावी प्रदर्शन रिकॉर्ड करने के लिए ठाकरे सेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार के एनसीपी समूह को सिर्फ 10 सीटें मिलीं।