Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बैलेट पेपर से होंगे महाराष्ट्र नगर निगम के चुनाव? उद्धव और शरद की पार्टी ने एक स्वर में की मांग

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:54 PM (IST)

    महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर फिर से राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) ने राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं करने के फैसले की आलोचना की है इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। ठाकरे गुट ने सामना में लिखा कि अगर ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल से देरी होती है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराएं।

    Hero Image
    चुनाव आयोग पर बरसा उद्धव गुट। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर ईवीएम पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने वीवीपैट से चुनाव न होने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।

    शिवसेना (यूबीटी) ने राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे के महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं करने के फैसले की कड़ी आलोचना की और इस कदम को 'संदिग्ध' और लोकतांत्रिक पारदर्शिता के लिए खतरा बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो

    अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में ठाकरे गुट ने जोर देकर कहा कि अगर ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी होती है, तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल करके चुनाव कराए जाने चाहिए। 

    वीवीपैट प्रणाली से दूरी क्यों?

    ठाकरे खेमे ने आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए। ठाकरे खेमे ने मतदाता सूची में कोई बदलाव नहीं करने की एसईसी की घोषणा पर भी निशाना साधा। 

    ठाकरे खेमे ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग कहता है कि ईवीएम पारदर्शी हैं और समय बचाती हैं। तो फिर ईवीएम से जुड़ी वीवीपैट प्रणाली को दूर क्यों रखा जाए? यह एक धोखा है।

    महाराष्ट्र चुनाव में हेराफेरी की गई

    ठाकरे खेमे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम और मतदाता सूचियों में हेराफेरी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान के आखिरी दो घंटों में अचानक छह लाख मतदाता बढ़ गए और ये सभी वोट भाजपा को गए। शाम को मतदान केंद्रों पर कोई कतार नहीं थी। 

    NCP ने भी की बैलेट वोटिंग की मांग

    उधर, एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) ने आगामी नगर निगम चुनावों में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का इस्तेमाल न करने के महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के फैसले की आलोचना की। पार्टी ने मांग की है कि अगर वीवीपैट उपलब्ध नहीं हैं, तो चुनाव पारंपरिक मतपत्रों से कराए जाने चाहिए।