Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: क्या साथ आएंगे ठाकरे बंधु? जानिए MNS चीफ के प्रस्ताव पर क्या बोले उद्धव

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में अलग-थलग पड़े चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शनिवार को अपने पिछले मतभेदों को भुलाकर महाराष्ट्र के हितों की रक्षा और मराठी भाषा को बचाने के बड़े उद्देश्य के लिए एकजुट होने की इच्छा जताई है। दोनों ने मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने के महायुति सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया।

    Hero Image
    राज ठाकरे ने कहा है कि साथ आना मुश्किल नहीं है (फोटो: @SumitBaneMNS)

    आईएएनएस, मुंबई। महाराष्ट्र में जिन दो चचेरे भाइयों के बींच तलवारें खिंची हुई थीं, वह अब 19 साल बाद करीब आते दिख रहे हैं। कम से कम राज ठाकरे की तरफ से तो ऐसे ही संकेत दिखलाई पड़ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि साथ आना मुश्किल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे ने कहा है कि 'उद्धव और मेरे बीच विवाद और झगड़े मामूली हैं। महाराष्ट्र इन सबसे कहीं बड़ा है। ये मतभेद महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए महंगे साबित हो रहे हैं। एक साथ आना मुश्किल नहीं है, यह इच्छाशक्ति का मामला है।'

    राज ठाकरे ने जताई थी इच्छा

    दरअसल राज ठाकरे की मनसे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) दोनों ही महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को अनिवार्य बनाने के फडणवीस सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं। अब दोनों को लगता है कि विरोध के लिए एक साथ एक मंच पर आने की जरूरत है।

    राज ठाकरे ने कहा कि सिर्फ मेरी इच्छा या स्वार्थ की बात नहीं है। हमें बड़ी तस्वीर देखने की जरूरत है। सभी मराठी लोगों को राजनीतिक दलों से अलग होकर एक पार्टी बनानी चाहिए। वहीं उद्धव ठाकरे ने भी एक कार्यक्रम में कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त की।

    उद्धव ने भी दिया जवाब

    • उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं छोटे-मोटे विवादों को अलग रखने के लिए तैयार हूँ। मैं सभी मराठी लोगों से महाराष्ट्र के हित में एकजुट होने की अपील करता हूँ। लेकिन समस्या ये है कि जब हमने संसद में कहा कि उद्योगों को गुजरात में स्थानांतरित किया जा रहा है, अगर हम तब एकजुट होते, तो हम महाराष्ट्र के लिए काम करने वाली सरकार बना सकते थे।
    • उद्धव ने कहा कि हम पक्ष बदलते नहीं रह सकते। एक दिन उनका समर्थन करते हैं, दूसरे दिन उनका विरोध करते हैं और फिर फिर से समझौता कर लेते हैं। जो कोई भी महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करता है, मैं उनका स्वागत नहीं करूंगा, उन्हें घर नहीं बुलाऊंगा, या उनके साथ नहीं बैठूंगा। पहले यह स्पष्ट हो जाए और फिर हम महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करें।

    यह भी पढ़ें: 'बालासाहेब ऐसे लोगों को लात मारते...', बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी; उद्धव गुट पर बोला हमला