Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra-Karnataka Border Dispute: उद्धव ठाकरे ने सीमा विवाद पर बोम्मई पर साधा निशाना, कहा- लगता है...

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 06:09 AM (IST)

    Maharashtra-Karnataka border dispute महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लगता है कि उन्हें किसी ने 40 गांवों पर दावा करने के लिए बाध्य किया है। (फोटो- पीटीआइ)

    Hero Image
    Maharashtra-Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बोम्मई पर साधा निशाना

    मुंबई, एएनआइ। Maharashtra-Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को दो राज्यों के बीच सीमा विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavraj Bommai) की टिप्पणी की निंदा की।

    'लगता है बोम्मई को बाध्य किया गया है'

    उद्धव ने कहा, 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीमा के मुद्दों पर अपना बयान दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि कर्नाटक के सीएम बोम्मई को अचानक महाराष्ट्र के 40 गांवों पर दावा करने के लिए बाध्य किया गया है?' इससे पहले, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की टिप्पणी की निंदा की और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उप देवेंद्र फडणवीस से 'कड़ा जवाब देने' के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस के ट्वीट को बोम्मई ने बताया भड़काऊ

    यह तब हुआ, जब बोम्मई ने दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे पर फडणवीस के साथ वाकयुद्ध किया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की टिप्पणी को 'भड़काऊ' कहा। बोम्मई ने बुधवार शाम ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक महाराष्ट्र सीमा मुद्दे पर भड़काऊ बयान दिया है और उनका सपना कभी सच नहीं होगा। हमारी सरकार देश की जमीन, पानी और सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।'

    ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर उद्धव बोले, राज्यपाल कोश्यारी को नहीं हटाया गया तो आंदोलन होगा

    'महाराष्ट्र का कोई गांव कर्नाटक में नहीं जाएगा'

    फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र का कोई गांव कर्नाटक नहीं जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया था, 'महाराष्ट्र का कोई गांव कर्नाटक नहीं जाएगा! राज्य सरकार बेलगाम-करवार-निपानी समेत मराठी भाषी गांवों को पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कड़ा संघर्ष करेगी।'

    'केंद्र को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए'

    इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए, पवार ने कहा, 'सांगली जिले के जाट तालुका के गांवों पर दावा करने के बाद, अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अक्कलकोट और सोलापुर पर भी दावा किया है। मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कड़ा जवाब देना चाहिए। केंद्र को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। मामला अदालत में लंबित है। यह लोगों का ध्यान भटकाने और महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए है।' पवार ने यह भी विडंबनापूर्ण टिप्पणी की कि अब केवल मुंबई की मांग रह गई है।

    कर्नाटक की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है सरकार- बोम्मई

    कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने पहले कहा था कि सीमा रेखा महाराष्ट्र में एक राजनीतिक हथियार बन गई है, और सत्ता में कोई भी पार्टी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मुद्दा उठाएगी। बोम्मई ने कहा था कि मेरी सरकार कर्नाटक की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और उसने भी कदम उठाए हैं।

    बोम्मई ने पारित किया प्रस्ताव

    बोम्मई ने दावा किया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुछ गांवों, जो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, ने कर्नाटक के साथ विलय की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद वाकयुद्ध छिड़ गया। हालांकि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने दावों का खंडन किया और कहा कि ऐसे किसी भी गांव ने हाल ही में कर्नाटक में विलय की मांग नहीं की है।

    ये भी पढ़ें: बाजार में क्रेडिट कार्ड डेटा से सौ गुना महंगा बिकता है हेल्थ डेटा

    ये भी पढ़ें: Fact Check : गुजरात रैली में राहुल के ट्रांसलेटर ने परेशान होकर नहीं छोड़ा मंच, वायरल दावा राजनीतिक दुष्प्रचार