MP Cm Oath Ceremony: पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक... साधु-संत भी हुए शपथग्रहण समारोह में शामिल, देखें तस्वीरें
Madhya Pradesh CM Oath डॉ मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में साधु-संतों की भी मौजूदगी रही। आइए देखें शपथग्रहण समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। Madhya Pradesh CM Oath । मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार को मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ दिलाई।
जगदीश देवड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली। वो वर्तमान में मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं।
राजेंद्र शुक्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वो रीवा सीट से विधायक चुने गए हैं।
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में लिया हिस्सा
मंच पर दिखे शिवराज-सिंधिया
शपथ लेने से पहले भोपाल के खटलापुरा मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव
शपथग्रहण समारोह में साधु-संतों की भी रही मौजूदगी
पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलेगी हमारी सरकार: मोहन यादव
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश का नेतृत्व कर रहे हैं, राज्य भी उनके नक्शेकदम पर चलेगा।
उन्होंने कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं, मध्य प्रदेश उनके नक्शेकदम पर चलेगा। मैं राजा विक्रमादित्य की भूमि से आता हूं और मैं राज्य की प्रगति और मध्य प्रदेश के करोड़ों नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
मोहन यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा,"हम वही सुशासन देखेंगे जो राजा विक्रमादित्य के शासनकाल के दौरान मौजूद था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।