Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के बाद आज अयोध्या जाएंगे MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव, अपने मंत्रियों के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

    मध्य प्रदेश की पूरी कैबिनेट आज अयोध्या धाम में राम मंदिर का दौरा करेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लखनऊ के दौरे के बाद मैं भोपाल लौटा।पूरे उत्साह के साथ मैं कहना चाहूंगा कि कल मध्य प्रदेश कैबिनेट के सदस्य अयोध्या धाम का दौरा करेंगे।फरवरी में जबरदस्त भीड़ के कारण हमने मार्च में यात्रा करने का फैसला किया।राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ के बाद आज अयोध्या जाएंगे MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Image: ANI)

    पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश की पूरी कैबिनेट आज अयोध्या धाम में राम मंदिर का दौरा करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लखनऊ के दौरे के बाद भोपाल लौटे हैं। इस बीच उन्होंने एलान किया की आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश कैबिनेट के सदस्य अयोध्या धाम का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मोहन यादव ने कहा 'लखनऊ के दौरे के बाद मैं भोपाल लौटा। पूरे उत्साह के साथ मैं कहना चाहूंगा कि कल मध्य प्रदेश कैबिनेट के सदस्य अयोध्या धाम का दौरा करेंगे। फरवरी में जबरदस्त भीड़ के कारण हमने मार्च में यात्रा करने का फैसला किया।'

    प्राण प्रतिष्ठा सभी के लिए बड़े गौरव की बात

    सीएम ने आगे कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा सभी के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भगवान राम में हमारी गहरी आस्था है और हम सनातन धर्म में विश्वास करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की।

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सात दिनों के भीतर 20 लाख से अधिक भक्तों ने राम मंदिर के दर्शन किए। अयोध्या के ऐतिहासिक मंदिर में श्री राम लल्ला की 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुजारियों के एक समूह के नेतृत्व में वैदिक अनुष्ठान किए थे।

    7 दिन चला था अनुष्ठान

    प्राण प्रतिष्ठा तक की औपचारिक यात्रा में सात दिवसीय अनुष्ठान शामिल था जो 16 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था। राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया है। इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट है; चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है; और यह कुल 392 स्तंभों और 44 दरवाजों द्वारा समर्थित है।

    मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के जटिल चित्रण प्रदर्शित हैं। भूतल पर मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बचपन के स्वरूप (श्री राम लला की मूर्ति) को रखा गया है।

    अयोध्या के बाद अब हमें मथुरा की ओर देखना पड़ेगा

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मथुरा की उपेक्षा करने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से मुंह मोड़े रहने के लिए उन्हें उलाहना दिया। यह भी कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हमें स्वाभाविक रूप से मथुरा की ओर देखना होगा। भगवान राम के मामले में तो जो कष्ट हुआ, वह सबके सामने है लेकिन अब भी मौका है, अब भी बोल दो। कोई साथ आएगा तो हम उसे लेकर मटकी फोड़ने चलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के पास फायरिंग, पुलिस ने पिस्टल सहित युवक को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: BJNY: अग्निवीर आवेदकों और पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद राहुल की यात्रा में ठहराव, जयराम रमेश ने दी बड़ी जानकारी