Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल: भाजपा की छोटी टोली से ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर-चंबल अंचल नदारद

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:53 PM (IST)

    मध्य प्रदेश भाजपा संगठन में केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार और संगठन के समन्वय के लिए एक टोली बनाई है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर-चंबल अंचल का प्रतिनिधित्व नहीं है जिससे राजनीतिक संकेत मिल रहे हैं कि अंदरखाने कुछ गड़बड़ है। कैबिनेट बैठक में प्रद्युम्न सिंह तोमर का ग्वालियर की उपेक्षा पर सरकार को घेरना और मुख्यमंत्री का केपी यादव के साथ कार्यक्रम करना चौंकाने वाला है।

    Hero Image
    भाजपा की छोटी टोली से ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर-चंबल अंचल नदारद (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश भाजपा संगठन में इन दिनों एक अलग ही रंग दिख रहा है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार और संगठन के बीच समन्वय व निर्णय के लिए एक छोटी टोली गठित की है लेकिन इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित ग्वालियर-चंबल अंचल का प्रतिनिधित्व ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भले ही सामान्य बात लगे लेकिन राजनीतिक संकेत कह रहे हैं कि अंदरखाने कुछ गड़बड़ है। इसके और कई कारण भी हैं। कैबिनेट बैठक में ज्योतिरादित्य समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का ग्वालियर की उपेक्षा के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेना और शनिवार को अशोकनगर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का गुना-शिवपुरी के पूर्व सांसद केपी यादव के साथ कार्यक्रम साझा करना चौंकाने वाला रहा।

    केपी यादव वही हैं, जो ज्योतिरादित्य से नाराज होकर वर्ष 2019 में भाजपा में आए थे और ज्योतिरादित्य को ही लोकसभा चुनाव में हराया था। कांटे से कांटा निकालने की बात भी इस राजनीतिक कहानी में फिट बैठ रही है।