Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: '400 पार के लक्ष्य में अमरावती भी शामिल…', भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने अमित शाह से की मुलाकात

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 29 Mar 2024 05:03 PM (IST)

    अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) ने शुक्रवार को अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। वहीं अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जीवन में एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं और मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं ।

    Hero Image
    भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने अमित शाह से की मुलाकात। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, नई दिल्ली। अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) ने शुक्रवार को अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। वहीं, अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जीवन में एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं और मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें विश्वास दिलाने आई हूं कि मोदी जी का जो सपना है 'अब की बार 400 पार' उसमें एक अमरावती भी जरूर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरावती से जीत का किया दावा

    उन्होंने अमरावती में उनके सामने चुनौती से जुड़े एक सवाल पर बोलते हुए कहा कि साल 2019 में एक बड़े वेव के बाद भी अमरावती के लोगों ने मुझे चुन कर सांसद पहुंचाया था। उस समय अमरावती के लोगों को भरोसा था कि मेरी आवाज सांसद में उठेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पांच सालों तक जनता की आवाज को संसद में उठाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी लोग मुझे चुनकर संसद भेजेंगे।

    इस दिन हुई थीं भाजपा में शामिल

    मालूम हो कि अमरावती से मौजूदा सांसद नवनीत राणा ने बुधवार देर रात पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में नागपुर में भाजपा में शामिल हुई थीं। वह नागपुर में बावनकुले के आवास पर अपने समर्थकों के साथ और अमरावती, नागपुर, वर्धा और अन्य स्थानों के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। जब वह भाजपा में शामिल हुईं तो उनके विधायक पति रवि राणा भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ेंः Election 2024: सांसद नवनीत राणा भाजपा में शामिल, पार्टी ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट से उम्मीदवार किया है घोषित