Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: 'भाग गए रजाकार, जो रुके वे देश के प्रति वफादार', असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के इस बयान पर किया पलटवार

    Lok Sabha Elections केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो रजाकार थे वे देश छोड़कर भाग गए। जो यहीं रुक गए वे देश के प्रति वफादार हैं। अमित शाह ने कहा था कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर रजाकारों का कब्जा है। रजाकार हैदराबाद के निजाम के सशस्त्र समर्थक थे।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 03 May 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    भाग गए रजाकार, जो रुके वे देश के प्रति वफादार- असदुद्दीन ओवैसी।

    पीटीआई, हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो रजाकार थे वे देश छोड़कर भाग गए। जो यहीं रुक गए वे देश के प्रति वफादार हैं। अमित शाह ने कहा था कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर रजाकारों का कब्जा है। रजाकार हैदराबाद के निजाम के सशस्त्र समर्थक थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने गुरुवार रात चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेता अक्सर (हैदराबाद लोकसभा सीट के बारे में) बयान देते हैं कि रजाकारों ने 40 साल से शासन किया है। 'पुराना शहर आइएस का अड्डा है'। उन्होंने पूछा कि हैदराबाद से शाह और उनकी पार्टी के लोगों के प्रति इतनी नफरत क्यों है?

    रजाकार भाग गए पाकिस्तानः ओवैसी

    ओवैसी ने कहा कि यहां कोई रजाकार नहीं हैं। जो रजाकार थे वे पाकिस्तान भाग गए। जो देश के प्रति वफादार हैं वे यहीं रह गए। शाह ने एआईएमआईएम का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए बुधवार को हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता को चुनने और रजाकारों 'से हैदराबाद सीट को मुक्त करने का आग्रह किया था।

    यह भी पढ़ेंः ओवैसी को अब विपक्ष नहीं कहेगा BJP की बी-टीम, जंग का एलान कर मैदान से क्‍यों गायब AIMIM; क्‍या कांग्रेस से दोस्‍ती का है कारण?