Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rahul Gandhi बनें आइएनडीआइए गठबंधन से पीएम का चेहरा', भूपेश बघेल बोले- प्रियंका गांधी हमारी स्टार प्रचारक

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 01:27 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल चाहते हैं कि राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें। इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता के तौर पर मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए।

    Hero Image
    भूपेश बघेल चाहते हैं कि राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, पीटीआई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल चाहते हैं कि राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें। इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता के तौर पर मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी हमरी स्टार प्रचारकः बघेल

    बघेल ने कहा कि आइएनडीआइए का मुख्य उद्देश्य 'तानाशाही लोगों को सत्ता से बाहर करना' है। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के बीच किसी भी मतभेद को बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए क्या भूमिका देखते हैं, बघेल ने कहा कि हम प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहेंगे। वह हमारी स्टार प्रचारक हैं।

    सीएम बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर साधा निशाना

    सीएम बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की। दिल्ली से देर शाम रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि अभी ईडी की कार्रवाई चल रही है और आइटी वाले तैयार बैठे हैं। 200 अधिकारियों की टीम जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है। उधर, कांग्रेस ने भी ईडी को लेकर सवाल खड़ा किया है।