Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election: 'बंगाल और कोलकाता बर्बाद हो गया...', जयराम रमेश ने PM Modi से पूछे ये तीन सवाल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 28 May 2024 06:46 PM (IST)

    Lok Sabha Election कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले लगभग तीन वर्षों से राज्य के लिए मनरेगा निधि को रोक रखा है। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री बंगाली लोगों के जीवन को महत्व देते हैं? पीएम मोदी हमेशा बंगाल को बदनाम क्यों करते हैं? बंगाल के लिए मनरेगा फंड लगभग 3 वर्षों से क्यों अवरुद्ध है?

    Hero Image
    जयराम रमेश ने PM Modi से पूछे सवाल। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। वहीं, पीएम मोदी के राज्य दौरे के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले लगभग तीन वर्षों से राज्य के लिए मनरेगा निधि को रोक रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने पूछा सवाल

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि प्रधानमंत्री बंगाल के लोगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए बिना चक्रवात रेमल से हुए नुकसान पर बात करके चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री बंगाली लोगों के जीवन को महत्व देते हैं? पीएम मोदी हमेशा बंगाल को बदनाम क्यों करते हैं? बंगाल के लिए मनरेगा फंड लगभग 3 वर्षों से क्यों अवरुद्ध है?

    पीएम मोदी बंगाल के लोगों के जीवन को समझते हैं तुच्छ- रमेश

    उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 में प्रधानमंत्री की लापरवाही और अदूरदर्शिता के कारण देश COVID-19 महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर की चपेट में आया था। उस समय जब प्रधानमंत्री को महामारी के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करना था तब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि आज फिर से उन्होंने वही असंवेदनशीलता दिखाई है। चक्रवात रेमल से हुए नुकसान पर ध्यान देने के बजाय उन्होंने सांप्रदायिक बयानबाजी का विकल्प चुना है। इस चक्रवात ने कम से कम 6 लोगों की जान ले ली है और लगभग 30,000 घरों को नुकसान पहुंचाया है। क्या वह बंगाल के लोगों के जीवन को इतना तुच्छ समझते हैं?

    पीएम मोदी के इस बयान पर बोला हमला

    उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि बंगाल और कोलकाता बर्बाद हो गया है। जयराम ने हमला बोलते हुए कहा कि 10.5 करोड़ बंगालियों का इससे बड़ा कोई अपमान नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने बंगाली संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री हमेशा बंगाल को बदनाम और अपमानित क्यों करते हैं? अगर बंगाल इतना बर्बाद हो गया है, तो उनकी सरकार ने इसे सही करने के लिए कोई काम क्यों नहीं किया?