Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'इनका कर दो ट्रांसफर', IPS अफसर की पत्नी को कांग्रेस ने दिया टिकट तो भाजपा पहुंची EC के दरवाजे

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 10:57 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस ने इस लिस्ट में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से एक आईपीएस अफसर की पत्नी (IPS hemant nimbalkar wife) अंजलि न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस की उम्मीदवार को लेकर बवाल। (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीते दिन अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने इस लिस्ट में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से एक आईपीएस अफसर की पत्नी (IPS hemant nimbalkar wife) अंजलि निंबालकर को टिकट दिया है। टिकट देने के बाद से यहां सियासी बवाल छिड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस उम्मीदवार के पति हैं आईपीएस

    दरअसल, अंजलि निंबालकर के पति आईपीएस हेमंत निंबालकर वर्तमान में कर्नाटक के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हैं और अब भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से आईपीएस का जल्द से जल्द तबादला करने की मांग की है। 

    भाजपा ने की ट्रांसफर की मांग

    स्थानीय भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग के पास जाकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर का ट्रांसफर करने की मांग की। भाजपा ने कहा कि हेमंत ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उत्तर कन्नड़ से पत्नी को उम्मीदवार बनवाया है। 

    भाजपा ने ये भी आरोप लगाया की वो अपनी पत्नी के लिए प्रचार भी कर रहे हैं।

    हितों का होगा टकराव

    भाजपा ने ये भी मांग करते हुए कहा कि आईपीएस को सभी चुनावी कार्यों से मुक्त कर देना चाहिए, क्योंकि इसके बिना हितों का टकराव हो रहा है।

    पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं अंजलि निंबालकर 

    अंजलि निंबालकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और देश के गृह मंत्री रहे शंकरराव चव्हाण की पोती है। अंजलि इसके साथ ही कर्नाटक की प्रसिद्ध स्त्री आईवीएफ विशेषज्ञ भी हैं। पढ़ाई करने के बाद उनकी शादी आईपीएस हेमंत से हो गई। इससे पहले भी अंजलि 2017 में खानापुर विधानसभा (कर्नाटक) से चुनाव जीतकर कांग्रेस विधायक बन चुकी हैं।