Lok Sabha Election: '5,300 करोड़ रुपये में से एक पैसा नहीं मिला', सिद्धारमैया सरकार ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप
कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने आरोप लगाया कि अपर भद्रा परियोजना के तहत राज्य को दिए मिलने वाले 5300 करोड़ रुपये में से केंद्र सरकार ने एक भी पैसा आवंटित नहीं किया है। कृष्णा बायरे गौड़ा ने आगे कहा हर चुनाव से पहले पीएम मोदी कर्नाटक आते हैं और हमारे वोट मांगते हैं। केंद्र सरकार भी कर्नाटक से टैक्स में बहुत पैसा लेती है।

एएनआई, बेंगलुरु। Lok Sabha Election 2024। पीएम मोदी आज कर्नाटक के मेंगलुरु में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले राज्य के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने आरोप लगाया कि अपर भद्रा परियोजना के तहत राज्य को दिए मिलने वाले 5,300 करोड़ रुपये में से केंद्र सरकार ने एक भी पैसा आवंटित नहीं किया है।
राज्य सरकार को नहीं मिला परियोजना का एक पैसा: राज्य मंत्री
गौड़ा ने कहा, हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि आखिर केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के तहत राज्य को मिलने वाले 5,300 करोड़ रुपये में से एक भी पैसा कर्नाटक को जारी नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यद्यपि केंद्र सरकार कर्नाटक से बहुत अधिक कर वसूलती है, लेकिन बदले में उसे सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम हिस्सा मिलता है।
केंद्र ने कर्नाटक के सूखाग्रस्त मध्य क्षेत्र के साथ अन्याय किया: कांग्रेस
कृष्णा बायरे गौड़ा ने आगे कहा, "हर चुनाव से पहले, पीएम मोदी कर्नाटक आते हैं और हमारे वोट मांगते हैं। केंद्र सरकार भी कर्नाटक से टैक्स में बहुत पैसा लेती है। हालांकि, बदले में हमें सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम हिस्सा मिलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के सूखाग्रस्त मध्य क्षेत्र के साथ अन्याय किया है। रोड शो रविवार शाम 6 बजे शुरू होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी नारायण गुरु सर्कल में नारायण गुरु की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।"
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे
कुंपाला ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया,"रोड शो लालबाग में मेंगलुरु नगर निगम की ओर बढ़ेगा, जिसके बाद बल्लालबाग के बाद एमजी रोड होगा। इसके बाद यह नवभारत सर्कल से पीवीएस सर्कल के माध्यम से आगे बढ़ेगा और केएस राव रोड के साथ जारी रहेगा, इससे पहले कि हम्पनकट्टे सिग्नल के पास समाप्त हो जाए।"
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। राज्य में दो चरणों में मतदान होंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पिछली बार भाजपा ने रिकॉर्ड 25 सीटें जीती थीं; कांग्रेस और जद(एस) ने सिर्फ एक-एक सीट जीती। लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में 19 अप्रैल से शुरू होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।