Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सात समंदर पार दिख रही BJP की ताकत, PM मोदी के समर्थन में उतरे सिख; गूंजा 400 पार का नारा

    Lok Sabha Election 2024 अमेरिका में सिख समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया। आयोजन में मौजूद गाड़ियों पर भाजपा के झंडे लगे हुए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिका के मैरीलेंड में अमेरिकी सिखों ने पीएम मोदी के समर्थन में एक कार रैली का आयोजन किया। यह कार रैली 31 मार्च को निकाली गई थी।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के मैरीलेंड में भाजपा के समर्थन में उतरे अमेरिकी सिख।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। बीजेपी को उम्मीद है कि इस चुनाव में पार्टी 370 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी। पीएम मोदी से लेकर भाजपा के तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट चुके हैं। वहीं, पूरा देश इस समय चुनावी मोड में आ चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही चुनाव भारत में हो रहे हैं, लेकिन इस चुनावी रंग का असर सात समंदर पार अमेरिका में भी दिखने को मिल रही है।   

    अमेरिका में मौजूद सिखों ने निकाली कार रैली 

    अमेरिका में सिख समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया। आयोजन में मौजूद गाड़ियों पर भाजपा के झंडे लगे हुए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका के मैरीलेंड में अमेरिकी सिखों ने पीएम मोदी के समर्थन में एक कार रैली का आयोजन किया।

    यह कार रैली 31 मार्च को निकाली गई थी। कार रैली में शामिल लोगों ने भाजपा का झंडा थामा हुआ था। वहीं, लोग 'अबकी बार लोग 400 पार' और 'तीसरी बार मोदी सरकार का नारा लगा रहे थे।'

    दक्षिण के राज्यों में शानदार प्रदर्शन करेगी भाजपा: नितिन गडकरी

    राजग के 400 पार पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इस बार हम (भाजपा) दक्षिण के राज्यों में सफलता हासिल करेंगे।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले 10 वर्षों में दक्षिण और पूर्वोत्तर में जो काम किया है, हमें उसका परिणाम मिलना शुरू हो गया है। हमने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कड़ी मेहनत की है। इन राज्यों में हमारी उपस्थिति बहुत कम थी।

    इस बार हम तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम उत्तर भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि भाजपा को अकेले 370 सीटें मिलेंगी और राजग 400 को पार कर जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मोदी के 370 का लक्ष्य हासिल करने में दक्षिण भारत करेगा मदद, नितिन गडकरी बोले- BJP की टीआरपी सबसे ज्यादा