Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'इनकी बेशर्मी तो देखो...', लालू के मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान को लेकर PM मोदी का पलटवार

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 07 May 2024 02:28 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने की वकालत कर रही है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए। लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी ने जवाब दिया है।

    Hero Image
    लालू यादव के मुस्लिमों के आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने जवाब दिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, धार। Lok Sabha Election 2024।  लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस शासित राज्यों में ओबीसी, एससी और एसटी का आरक्षण मुस्लिमों को दिया जा रहा है।

    भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने की वकालत कर रही है। वहीं, आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने पर टिप्पणी कर दी जिस पर सियासी घमासान मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव ने क्या कहा?

    राजद सुप्रिमो ने आज (07 मई) मीडिया से बातचीत करते हुए कह कि मुसलमानों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए। बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में एक चुनावी सभा में मुस्लिम आरक्षण पर बयान दिया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे।  

    वहीं लालू यादव ने आगे कहा,"वोट हमारे पक्ष में हैं। वे (एनडीए) कह रहे हैं कि बिहार में 'जंगल राज' होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं। वे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।"

    लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया।

    पीएम मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना

    मध्य प्रदेश के धार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"कांग्रेस चुप है, लेकिन आज उसके एक सहयोगी ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि की। उनके नेता जो चारा घोटाले के सिलसिले में जेल में हैं और अदालत ने उन्हें सजा दी है। उनकी बेशर्मी तो देखो स्वास्थ्य की वजह से जमानत से बाहर आए हैं। जेल में कैद थे।

    उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए और सिर्फ आरक्षण ही नहीं मिलना चाहिए बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए। इसका मतलब क्या हुआ यानी एससी, एससी और ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है उसे छीनकर पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि यही वो बैंक के सहारे वो अपना सांस गिन रहा है।

    धर्म के आधार पर विपक्ष आरक्षण देना चाहती है: पीएम मोदी

    मैं इतने दिनों से तो ये कह रहा था कि ये लोग (विपक्ष) आपका कुछ हिस्सा धर्म के आधार पर काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे, लेकिन इनकी साजिश तो और गहरी है। ये लोग अब डंके को चोट पर कह रहे हैं, जिस दिन वोटिंग हो रही है उस दिन ये एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Lalu Yadav : मुसलमानों के लिए लालू हुए 'मुलायम', आरक्षण पर बयान से बिहार में चढ़ा सियासी पारा