Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ना धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा, ना राम मंदिर पर फैसला पलटेगा', बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुनकर किए वार

    Updated: Sun, 12 May 2024 01:26 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है। पीएम ने हाल में आई सीएजी (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने 2.20 लाख करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही नहीं दिया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने हाल में आई सीएजी (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने 2.20 लाख करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही नहीं दिया। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि मोदी किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाला नहीं है। जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे जेल भेजा जाएगा। मोदी बंगाल में लूट की पाई- पाई का हिसाब लेगा।

    बंगाल को पीएम ने दी पांच गारंटी

    पीएम ने बंगाल को पांच गारंटी भी दी। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सीएए कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं।

    • पहली गारंटी- जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
    • दूसरी गारंटी- जबतक मोदी है एससी- एसटी व ओबीसी आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा।
    • तीसरी गारंटी- जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा।
    • चौथी गारंटी- जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा।
    • पांचवी गारंटी- जबतक मोदी है सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।

    'टीएमसी बंगाल में राम का नाम नहीं लेने देती है'

    मोदी ने कहा कि एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है। इन लोगों (टीएमसी) ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है।

    तुष्टीकरण की ज़िद में इंडी गठबंधन एससी-एसटी व ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए..। कर्नाटक में कांग्रेस ओबीसी को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमानों को दे चुकी है...।

    'कोई सीएए कानून को रद्द नहीं कर पाएगा'

    वोट बैंक की इसी राजनीति ने सीएए जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया। पीएम ने स्पष्ट कहा कि जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा और न ही कोई सीएए कानून को रद कर पाएगा।

    पीएम ने कहा कि यहां (बैरकपुर) की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है। कुछ अलग होने जा रहा है‌। बंगाल मोदी के मिशन पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। आज़ादी के 50 साल तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाई लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी मिली, सिर्फ पलायन मिला।

    मोदी ने ठाना है कि भारत का जो पूर्वी हिस्सा है, उसे विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। इसीलिए उनकी सरकार बनने पर आने वाले पांच वर्षों में पूर्वी भारत का और तेज गति से विकास के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।