Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'हमारे देश में दान का बहुत महत्व है...' PM मोदी ने वोटिंग को लेकर मतदाताओं से की ये खास अपील

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 07 May 2024 08:11 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने एक संदेश साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मताधिकार का प्रयोग किया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, अहदाबाद। PM Modi Cast his Vote। पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक संदेश लिखा।

    पीएम मोदी ने लिखा,"तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद थे। बता दें कि इस इस लोकसभा सीट से अमित शाह उम्मीदवार हैं। 

    वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा,"वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आज तीसरे चरण का मतदान है। हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। 4 राउंड गुजरात में एक मतदाता के रूप में, यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित भाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।"

    गुजरात की 26 में से 25 सीट पर आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि भाजपा ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है।

    यह भी पढ़ें: Election In India: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने ठंड के महीनों में बताई लोकसभा चुनाव कराने की जरूरत, गिनाए कई कारण