Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'यह चुनाव मेरे बस का नहीं', कांग्रेस के पूर्व सीएम बोले- पार्टी लड़वाना चाहती है इलेक्शन, लेकिन...

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:10 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की चार सूचियां जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने अभी तीन सूची जारी की है। इस बीच भाजपा के कुछ नेताओं के बाद अब कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने चुनाव न लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ाना चाहती है लेकिन अब ये मेरे बस का नहीं है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 पूर्व कांग्रेस सीएम का बड़ा बयान।

    एजेंसी, राजगढ़। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की चार सूचियां जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने अभी तीन सूची जारी की है। इस बीच भाजपा के कुछ नेताओं ने टिकट मिलने के बाद चुनाव न लड़ने की बात कही, जिसपर राजनीति भी हुई। वहीं, अब कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने भी चुनाव न लड़ने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चुनाव मेरे बस का नहीं...

    दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है, लेकिन वो नहीं लड़ना चाहते हैं। दिग्गी राजा ने कहा, 

    अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है पर मुझे बताया गया है कि मुझे चुनाव लड़ना है। यह चुनाव मेरे बस का नहीं है क्योंकि मैं 75 साल का हो चुका हूं, यह चुनाव युवाओं का चुनाव है इसे आपको लड़ना है।

    बूथ पर लड़ना होगा चुनाव

    दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह चुनाव हमें बहुत साधारण तरीके से सिर्फ बूथ पर लड़ना है। पूर्व सीएम ने कहा कि हमें ज्यादा हो हल्ला या बड़ी रैलियां निकालने की जरूरत नहीं, सभी लोग सिर्फ बूथ पर मेहनत करके इसे लड़ेंगे।