Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Chunav 2024: 'INDI गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते', सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों को कांग्रेस की चेतावनी

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 09:15 AM (IST)

    Lok Sabha Chunav 2024 I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलना चाहिए। एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते।

    Hero Image
    Lok Sabha Chunav 2024: सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों को कांग्रेस की चेतावनी (फाइल फोटो)

    एएनआई, कटिहार (बिहार)। Lok Sabha Chunav 2024: I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने सहयोगी दलों को दी नसीहत

    गठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का कहना है कि अभी तक हमारी ओर से चीजें तय नहीं हुई हैं। गठबंधन में सभी सदस्यों को एक स्वर में बोलना चाहिए। एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते, I.N.D.I. गठबंधन में तीन पार्टियां हैं। अगर ये तीनों अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए।

    बंगाल में सीट बंटवारे पर बोले जयराम रमेश

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी तक हम विचार कर रहे हैं कि INDI गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी एक साथ लड़ेगा या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'बंगाल के बारे में ज्यादा न सोचे कांग्रेस', सीट बंटवारे पर TMC ने दी नसीहत; राहुल गांधी के लिए कही ये बात

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अरे, इतनी जल्दी आ गए', नीतीश कुमार की पलटी पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, ऐसे ली चुटकी