Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अहंकार की बू आती है...' सचिन पायलट ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए BJP पर साधा निशाना; बताया INDI अलायंस का रोडमैप

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 02 Apr 2024 01:58 PM (IST)

    सचिन पायलट ने कहा कि हम (आईएनडीआई अलायंस) युवाओं महिलाओं किसानों की समस्याओं को सामने लाना चाहते हैं हम एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देना चाहते हैं ये वो चीजें हैं जो मतदाता के लिए मायने रखती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एनडीए के 400 पार नारे से अहंकार की बू आती है।

    Hero Image
    सचिन पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आईएनडीआई अलायंस की रणनीति पर चर्चा की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनावी रिजल्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 4 जून को आईएनडीआई गठबंधन बहुमत हासिल करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उन्होंने कहा कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन भावनात्मक मुद्दों के बजाय लोगों के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा," भगवान राम सबके हैं। भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, उस पर या धर्म पर उसका एकाधिकार नहीं हो सकता।

    इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी विपक्ष 

    सचिन पायलट ने आगे कहा, हम (आईएनडीआई अलायंस) युवाओं, महिलाओं, किसानों की समस्याओं को सामने लाना चाहते हैं, हम एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देना चाहते हैं, ये वो चीजें हैं जो मतदाता के लिए मायने रखती हैं।''

     समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एनडीए के "400 पार" नारे से अहंकार की बू आती है।"

    कांग्रेस को आयकर विभाग के नोटिस पर क्या बोले पायलट?

    3,500 करोड़ रुपये से अधिक की मांग का सामना कर रही कांग्रेस को आयकर विभाग के नोटिस के मुद्दे पर, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रमुख विपक्षी दल के खातों को फ्रीज करने की 'जबरन कार्रवाई' चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    सचिन पायलट ने आगे कहा, "हम (कांग्रेस) उस बात के प्रति बहुत मजबूत और प्रतिबद्ध हैं जिसे हम सच और देश के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं और अगले पांच वर्षों के लिए भारत के भविष्य का एक खाका और एक रोडमैप देना चाहते हैं।"

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी: सचिन पायलट

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रिकॉर्ड बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, कृषि संकट, अमीर और गरीब के बीच अभूतपूर्व अंतर पैदा करने पर जवाब देना चाहिए। पायलट ने कहा कि वह चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष, खुले, पारदर्शी, विश्वसनीय हों और वास्तव में लोकतंत्र की गहरी जड़ों को प्रतिबिंबित करें जिसका प्रतिनिधित्व भारत करता आया है।

    छत्तीसगढ़ में पार्टी की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि,"मैं आपको संख्या नहीं बताऊंगा लेकिन हम छत्तीसगढ़ में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और राज्य की 11 सीटों में से अधिकांश सीटें जीतेंगे।"

    यह भी पढ़ें: ' पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में जितना विकास हुआ, उतना आजादी के बाद भी नहीं हुआ', रुद्रपुर की रैली में PM मोदी