Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडी कुमारस्वामी के बचाव में आए कर्नाटक के CM येदियुरप्पा, कहा- सरल तरीके से की बेटे की शादी

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2020 07:57 AM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कुमारस्वामी का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने बेटे की शादी को सरल तरीके से आयोजित किया।

    एचडी कुमारस्वामी के बचाव में आए कर्नाटक के CM येदियुरप्पा, कहा- सरल तरीके से की बेटे की शादी

    बेंगलुरु (कर्नाटक) एएनआई। देश में लागू लॉकडाउन के बीच एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी चर्चाओं का विषय बन गई है। इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कुमारस्वामी का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने बेटे की शादी को सरल तरीके से आयोजित किया और इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडी कुमारस्वामी ने अपने बेटे निखिल की रेवती के साथ, जो पूर्व कांग्रेस मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती के साथ एक सादे तरीके से शादी का आयोजन किया। इस मुद्दे पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। भले ही उनका परिवार बड़ा हो, लेकिन उन्होंने शादी समारोह को सीमित रखा। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, मैं अपने संबंध से अवगत कराता हूं।

    यह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा तालाबंदी के बीच शादी के आयोजन की आलोचना के बाद आया है। सूत्रों के अनुसार, रामनगरा के केथाघनहल्ली में कुमारस्वामी के फार्महाउस में आयोजित विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परिवार में 50-60 सदस्य थे और रेवती के परिवार के 30 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

    बता दें कि केंद्र सरकार ने फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधी को 3 मई तक के लिए बढ़ दिया है। इसी के साथ किसी भी तरह के आयोजन करने से मना किया हैं जिनमें भीड़ इकट्ठा हो।  फिलहाल, सरकार ने राज्यों को आदेश दिया है कि वह अपने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुआ जिलों को रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन में बांट दें। वहीं  उन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के लिए बोला गया है जहां 6 या उससे अधिक कोरोना वायरस के मामले आए हों। गौरतलब है कि फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के मामले 16 हजार के पार पहुंच गई हैं।