Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament News Update: केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री के इस्‍तीफे की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा

    विपक्षी सांसदों के निलंबन पर लगातार सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। इसका फायदा भी सरकार को मिल रहा है। मंगलवार को विपक्ष के सदन से नाराज होकर बाहर जाने पर कुछ विधेयक पारित कर दिए गए।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 15 Dec 2021 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    संसद में हंगामे के हैं आसार कई बार बाधित हुई कार्यवाही

    नई दिल्ली (एएनआइ)। संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष लगातार अपने 12 सांसदों के निलंबन पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को विपक्ष ने इस मुद्दे पर मार्च भी किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार उनके उठाए मुद्दों पर ध्‍यान नहीं देना चाहती है। उन्‍होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सदन में आते नहीं है। इस तरह से लोकतंत्र को नहीं चलाया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मंगलवार संसद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों के कार्यकाल की वर्तमान सीमा दो साल से बढ़ा कर पांच साल तक करने के प्रावधान वाले विधेयकों मंजूरी मिल गई। विपक्ष की अनुपस्थिति में राज्‍यसभा में ये विधेयक पास कर दिया गया। इसके अलावा मंगलवार को 'दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन (संशोधन) विधेयक 2021' और 'केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक 2021' को भी पास कर दिया गया है। ये दोनों विधेयक नौ दिसंबर को पारित हो चुके हैं।

    संसद में आज देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों पर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है। इसके अलावा आज विपक्ष सदन में अपनी रणनीति को लेकर बैठक भी कर रहा है। इसमें सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सांसदों के निलंबन पर सरकार और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है। टीएमसी सांसद ने लखीमपुर खीरी मामले में चर्चा की मांग की है। 

    क्रिप्‍टोकरंसी बिल पर भी आज सदन में चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि डिजिटल मुद्रा का अध्ययन करने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में गठित क्रिप्टोकरंसी संबंधित अंतर-मंत्रालयी पैनल ने अपनी रिपोर्ट पहले ही सरकार को सौंप दी है।

    - लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते के साथ ही विपक्षी सांसदों ने लखीमपुर कांड पर हंगामा शुरू कर दिया। स्‍पीकार ओम बिरला ने सांसदों को शांत कराने और अपनी सीट पर बैठने की कई बार अपील भी की। उन्‍होंने कहा कि सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा। आज कई महत्‍वपूर्ण बिलों पर चर्चा होनी है लिहाजा सांसद सहयोग करें। बता दें कि विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी के इस्‍तीफे की मांग कर रहा है।

    - राज्‍यसभा में भी यही हाल रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया। 

    - लोकसभा में भी केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने काफी हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। राहुल गांधी ने मांग की कि प्रधानमंत्री को केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री से इस्‍तीफा लेना चाहिए या उन्‍हें बर्खास्‍त करना चाहिए। 

    - केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार लखीमपुर खीरी कांड पर संसद में चर्चा तक नहीं होने दे रही है। उन्‍होंने कहा कि संसद भवन एक संग्रहालय बन गया है, कोई बहस नहीं, कोई चर्चा नहीं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन के पास कांग्रेस को तोड़फोड़ करने का एजेंडा है, जिसे भाजपा ने शुरू किया है।

    - राहुल गांधी ने कहा कि यह (लखीमपुर खीरी कांड) एक साजिश है। सभी ये जानते हैं कि किसका बेटा इसमें शामिल है, हम चाहते हैं कि मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा) इस्तीफा दें। हम संसद में चर्चा चाहते हैं, लेकिन पीएम ने मना कर दिया. बहाना बना रहे हैं।

    -

    हम कितना दबाव डालेंगे, इसके आधार पर (सरकार द्वारा) कार्रवाई की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह अपराधी जो मंत्री है उसका इस्‍तीफा हो और परिवारों को न्याय मिले। हमने कहा था कि कृषि कानून वापस ले लिया जाएगा, सभी ने दबाव डाला और कृषि कानून वापस ले लिए गए।