Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम की तरह मुर्शिदाबाद में भी चुन-चुनकर हुआ हिंदुओं पर हमला', भाजपा ने कांग्रेस के साथ TMC को भी लपेटा

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:28 PM (IST)

    भाजपा ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर टीएमसी सरकार पर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहलगाम की तरह मुर्शिदाबाद में भी हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि हिंसा में टीएमसी नेता और विधायक शामिल थे जिन्होंने 113 घरों को नष्ट कर दिया जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हो गए।

    Hero Image
    भाजपा ने कांग्रेस के साथ TMC पर भी साधा निशाना (Photo Jagran Graphics)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट के तथ्यों के सहारे भाजपा ने तृणमल कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया है। भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकवादियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं को मारा, ठीक उसी तरह मुर्शिदाबाद में चुन-चुन ओं पर हमला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट के तथ्य बता रहे हैं कि टीएमसी सरकार की हिंदू विरोधी निर्ममता अपने पूरे विद्रूप रूप में सामने आती दिखाई दे रही है। इससे टीएमसी, आईएनडीआईए और सेक्युलर चैंपियन बेनकाब हो गए हैं।

    मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं पर रिपोर्ट

    भाजपा सांसद ने कहा कि न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी ने 11 अप्रैल 2025 को जुमे के दिन दोपहर दो से चार बजे के बीच मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें तथ्य सामने आए हैं कि टीएमसी ने भ्रम फैलाने का प्रयास किया था कि हिंसा में यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के लोग शामिल थे, जबकि इसमें टीएमसी नेता और विधायक शामिल थे।

    हिंदुओं पर निशाना क्यों?

    कुछ नेताओं ने कहा था कि कोई उल्लेखनीय घटना नहीं हुई, जबकि सामने आ गया कि 113 घरों का विध्वंस किया गया, जिससे लोगों को पलायन करना पड़ा। पीड़ितों को पश्चिम बंगाल की पुलिस पर इतना अविश्वास हो गया कि वह बीएसएफ और केंद्रीय सुरक्षा बल के कैंप में रहना चाहते थे। जब पीड़ितोंने मदद के लिए गुहार लगाई तो पुलिस ने कुछ नहीं किया। उनका फोन तक नहीं उठाया, जबकि उस समय वहां हिंदुओं को निशाना बनाकर सुनियोजित दंगे आतंकी शैली में किए जा रहे थे।

    टीएमसी नेताओं पर कब कार्रवाई होगी?

    डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाया कि हिंसा और राजनीति का प्रकार कोई भी हो, वार सिर्फ और सिर्फ हिंदू समुदाय के ऊपर किया जा रहा है। बिल्कुल साफ है कि मुर्शिदाबाद में सुनियोजित हिंसा टीएमसी नेताओं के इशारे पर धर्म-समुदाय देखकर की गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह रिपोर्ट सामने आने के बाद टीएमसी नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगी?

    नेशनल हेराल्ड मामले पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो खुद को स्वतंत्रता सेनानियों का एकमेव उत्तराधिकारी होने का दावा करते थे, उन्होंने ही स्वतंत्रता सेनानियों की संपत्ति पर डाका डाला।

    वहीं, कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा आपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान की पीआर एक्सरसाइज में लगे हैं। तंज कसा कि कुछ मामलों में कांग्रेसी और पाकिस्तान की मानसिकता में समानता है।

    जैसे पाकिस्तान में जंग हारने वाले जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बन गए, उसी तरह कांग्रेस में भी चुनाव हारकर फील्ड मार्शल बनते हैं (संभवत: उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था)। साथ ही आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन पोपुलर फ्रंट ऑफ पाकिस्तान की तरह व्यवहार कर रहा है।