Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव से दैनिक जागरण की विशेष बातचीत, कहा- ठीक होके योजना बनाइब

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 12:01 PM (IST)

    लालू ने किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत से सीधे इन्कार किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत करने की स्थिति में मैं नहीं हूं।

    लालू यादव से दैनिक जागरण की विशेष बातचीत, कहा- ठीक होके योजना बनाइब

    रांची, (सौरभ सुमन)। तबीयत जादे बिगड़ गइल बा, ठीक होके योजना बनाइब। गोलब्लॉडर में सरसों के दाना के बराबर रांची में स्टोन हो गइल। उक्त बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रांची के रिम्स से एम्स के लिए रवाना होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस में विशेष बातचीत के दौरान कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत से सीधे इन्कार किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत करने की स्थिति में मैं नहीं हूं। समय आने पर सबकुछ ठीक किया जाएगा। लालू की तबीयत बेहद बिगड़ी नजर आ रही थी। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। वह काफी बीमार और थके नजर आ रहे थे। उनका चेहरा सूजा था। बातचीत में लड़खड़ाहट भी थी। हालांकि, लालू वहां मौजूद लोगों के हर सवाल का जवाब दे रहे थे।

    कोच में भी लालू से मिलने की रही होड़

    राजधानी एक्सप्रेस के फ‌र्स्ट क्लास एसी कोच में भी लालू से मिलने के लिए यात्रियों में होड़ मची रही। बगल के कोच के यात्री लगातार आते रहे। जहां भी ट्रेन रुकी, लोग उनके कोच की खिड़की और दरवाजे पर लगातार मजमा लगाते रहे। लोग लालू से मिलने की जिद भी करते रहे। हर कोई खुद को वीआइपी बताकर लालू से मिलाने का आग्रह कर रहा था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने लालू के करीब किसी को नहीं पहुंचने दिया।

    कोर्ट बहुत टाइट है, कुछ बोल दिए तो गड़बड़ हो जाएगा

    बड़बोलेपन में माहिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ट्रेन में कुछ देर चुप थे। चेहरे पर जबरन मुस्कुराहट लाने की कोशिश भी नाकाम हो रही थी। इशारों में कुछ समझाने की कोशिश करते हुए बुदबुदाए-अरे समझते नहीं हो। कोर्ट बहुत टाइट है। बोलने की मनाही है। कुछ कह दिए तो गड़बड़ हो जाएगा।

    लालू को एम्स लाया गया

    विदित हो कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के कई मामलों में सजायाफ्ता होकर रांची के होटवार सेंट्रल जेल में थे। इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्‍हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्‍स) में भर्ती कराया गया। वहां स्थिति नहीं संभलने पर अस्‍पताल प्रबंधन की अनुशंसा पर गृह विभाग ने उन्‍हें राजधानी एक्‍सप्रेस से दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) ले जाए जाने की अनुमति दी। इसके बाद लालू को रांची से दिल्‍ली लाया गया।