मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कुणाल घोष ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, पहले बीजेपी नेता ने किया था केस
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष ने भी मिथुन के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कुणाल घोष ने मिथुन पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। कुणाल ने अदालत से मिथुन से पूछताछ करने और सीबीआई अधिकारियों को गवाह के रूप में बुलाने का आग्रह किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में किए गए 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी मिथुन के विरुद्ध बैंकशाल कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
कुणाल ने मिथुन पर उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अदालत उन्हें मिथुन के साथ बिठाकर उनसे पूछताछ करे और सीबीआई के अधिकारी साक्षी के तौर पर उपस्थित रहे।
मिथुन ने क्या लगाया आरोप?
मिथुन ने आरोप लगाया है कि कुणाल ने राजनीतिक बदले की भावना से जानबूझकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ असत्य व भद्दी टिप्पणियां कीं। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया है कि कुणाल ने उनके बेटे के दुष्कर्म के मामले में शामिल होने की अफवाह फैलाई थी।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- TMC प्रवक्ता कुणाल घोष पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा, मिथुन चक्रवर्ती ने भेजा था नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।