Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कुणाल घोष ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, पहले बीजेपी नेता ने किया था केस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:59 PM (IST)

    अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष ने भी मिथुन के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कुणाल घोष ने मिथुन पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। कुणाल ने अदालत से मिथुन से पूछताछ करने और सीबीआई अधिकारियों को गवाह के रूप में बुलाने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    अब मिथुन के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का केस। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में किए गए 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी मिथुन के विरुद्ध बैंकशाल कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल ने मिथुन पर उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अदालत उन्हें मिथुन के साथ बिठाकर उनसे पूछताछ करे और सीबीआई के अधिकारी साक्षी के तौर पर उपस्थित रहे।

    मिथुन ने क्या लगाया आरोप?

    मिथुन ने आरोप लगाया है कि कुणाल ने राजनीतिक बदले की भावना से जानबूझकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ असत्य व भद्दी टिप्पणियां कीं। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया है कि कुणाल ने उनके बेटे के दुष्कर्म के मामले में शामिल होने की अफवाह फैलाई थी।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- TMC प्रवक्ता कुणाल घोष पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा, मिथुन चक्रवर्ती ने भेजा था नोटिस