Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेमा खांडू ने ली अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 04:43 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद अब यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पेमा खांडू ने भी आज यानी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के

    पेमा खांडू ने ली अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। देशभर में लोकसभा और कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब शपथग्रहण का सिलसिला शुरू हो गया है। अरुणाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद अब यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पेमा खांडू ने भी आज यानी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अरुणाचल में भाजपा को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पेमा खांडू की रही। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा ने पेमा खांडू को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। पेमा खांडू के अलावा कई मंत्रियों को भी राजभवन में शपथ दिलाई गई।

    इससे पहले भाजपा के नेता किरन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया था कि 29 मई को पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हाल ही में हुए अरुणाचल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया।

    बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस महज चार और एनपीपी महज पांच सीटें जीत सकी। किरन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद हैं।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप