Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi की तारीफ करने पर कांग्रेस ने AP Abdullakutty को पार्टी से निकाला

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 02:56 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करने पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

    PM Narendra Modi की तारीफ करने पर कांग्रेस ने AP Abdullakutty को पार्टी से निकाला

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करने पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) ने पिछले दिनों कहा था कि नीतियां बनाते वक्त हमें सबसे गरीब व्यक्ति को ध्यान में रखना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे स्पष्ट रूप से लागू किया है। पिछले पांच वर्षों में 9.15 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है जबकि पांच से छह करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है। गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई नीतियों के कारण ही नरेंद्र मोदी एक नायक के तौर पर उभरे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा निष्कासित किए जाने पर एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इसकी उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मैं अवसरवादी नहीं हूं। मैंने सिर्फ विकासात्मक मुद्दे पर ही बयान दिया था।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले बयान के बाद कांग्रेस ने अब्दुल्लाकुट्टी से स्पष्टीकरण मांगा था। तब कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद आर. चेन्निथला (R. Chennithala) ने कहा था कि यदि अब्दुल्लाकुट्टी उचित जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यही कारण है कि पार्टी ने अब्दुल्लाकुट्टी को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। 

    अपने फेसबुक पोस्‍ट में अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा था कि मोदी की सफलता का सूत्र यह है कि उन्होंने गांधीवादी मूल्यों को अपनाया है।  ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत' शीर्षक वाले लेख में कांग्रेस नेता ने कहा था कि इस जीत से केवल विपक्ष ही नहीं भाजपा के लोग भी हैरान हैं। चाहे वह स्वच्छ भारत अभियान हो या उज्ज्वला योजना, गरीबों को ध्‍यान में रखकर बनाई गई नीतियों के कारण ही भाजपा को लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक सफलता मिली है।  

    अब्दुल्लाकुट्टी ने अपनी पोस्‍ट में लिखा था कि महात्मा गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब आप नीतियां बनाते हैं तो आपको गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्‍मा गांधी की इस सीख को सटीक तरीके से अपनाया है। ऐसा नहीं है कि अब्दुल्लाकुट्टी ने प्रधानमंत्री की पहली बार तारीफ की है। इससे पहले उन्‍हें साल 2009 में मोदी की तारीफ के लिए माकपा से निकाल दिया गया था। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। बाद में अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 1999 और 2004 में कन्नूर से सांसद भी चुने गए थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप