Kerala Local Body Election LIVE: 'थैंक यू तिरुवनंतपुरम...', शशि थरूर के गढ़ में बीजेपी की जीत पर क्या बोले PM मोदी?
Kerala Local Body Election Results 2025 LIVE News: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में लेफ्ट के नेतृत्व वाले LDF को पीछे छोड़कर UDF सबसे आगे चल रही है। कई साटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA ने भी शानदार बढ़त हासिल कर ली है। चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें दैनिक जागरण के साथ...
-1765618051796.webp)
केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के नतीजों पर ताजा अपडेट। फोटो - पीटीआई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों (Kerala Local Body Election Results 2025 LIVE News Updates) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दो चरणों में हुए मतदान के नतीजे आज सामने आएंगे। 11 और 13 नवंबर को 73.57 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। केरल में 2026 में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर निकाय चुनावों की नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर के गढ़ कही जाने वाली तिरुवनंतपुरम सीट पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं। निकाय चुनावों में जीत हासिल करने वाले पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे होगा।
केरल में इस बार पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम समेत 1199 स्थानीय निकायों के 23,573 वार्डों पर मतदान हुए थे, जिनके नतीजे कुछ देर में साफ हो जाएंगे। स्थानीय निकाय चुनावों में तीन बड़ी पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस लिस्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF और लेफ्ट के नेतृत्व वाली LDF का नाम शामिल है।
PM मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत पर मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "तिरुवनंतपुरम को धन्यवाद!तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हमारी पार्टी इस शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी।"
Thank you Thiruvananthapuram!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
The mandate the BJP-NDA got in the Thiruvananthapuram Corporation is a watershed moment in Kerala’s politics.
The people are certain that the development aspirations of the state can only be addressed by our Party.
Our Party will work towards…
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत
कांग्रेस के किले में बीजेपी ने एक बार फिर सेंध लगा दी है। शशि थरूर की संसदीय सीट तिरुवनंतपुरम के नगर परिषद चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने 101 में से 50 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
3 बजे तक के रुझान
-1765618693892.jpg)
कोच्चि में कांग्रेस की वापसी
कोच्चि नगर निगम में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF की जीत हुई है। पांच साल बाद कांग्रेस पार्टी ने कोच्चि की सत्ता में वापसी की है।
कोल्लम की मेयर हनी बेंजामिन हार गईं
कोल्लम की मेयर हनी बेंजामिन कोल्लम निगम को वडक्कुंभगम डिवीजन में हार का सामना करना पड़ा है।
डीजीपी श्रीलेखा तिरुवनंतपुरम से जीतीं
भाजपा उम्मीदवार और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. श्रीलेखा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सस्थामंगलम वार्ड से जीत हासिल की है।
पलक्कड़ में बीजेपी की तीसरी जीत
Kerala local body Election Result: पलक्कड़ की 53 सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल करके बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। पलक्कड़ निगर परिषद में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने जीत का ताज पहना है।
निकाय चुनाव के नतीजों में अब तक के रुझान

कोझिकोड जिले में UDF को बढ़त मिली
कोझिकोड में UDF, LDF के वर्चस्व को कड़ी टक्कर दे रहा है। NDA ने प्रभावशाली बढ़त हासिल कर ली है।
अब तक के रुझानों में UDF आगे

तिरुवनंतपुरम में बहुमत के करीब पहुंची NDA
Kerala local body Election Result: कांग्रेस के गढ़ तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में कुल 101 सीटें हैं, जिनमें से 49 सीटों पर NDA आगे चल रही है। वहीं, LDF 28 और UDF 19 सीटों पर आगे है। परिषद में बहुमत दर्ज करने के लिए 51 सीटें होने की जरूरत है और NDA इस जीत के काफी करीब है।
कन्नूर में UDF को मिला बहुमत
Kerala Election Poll Result 2025 Live: कन्नूर में LDF को पीछे छोड़ते हुए UDF ने बहुमत हासिल कर लिया है। कन्नूर नगर परिषद की 56 में से 37 सीटों पर UDF ने जीत दर्ज की है। वहीं, LDF के खाते में सिर्फ 14 सीटें ही आईं हैं।
एर्नाकुलम में NDA का दबदबा
Kerala local body Election Result: एर्नाकुलम में NDA ने शानदार बढ़त हासिल कर ली है। जिले के 53 वार्डों में से 21 पर NDA ने जीत हासिल की है। LDF के हिस्से में 20 और UDF ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की हैं।
अब तक के रुझानों में UDF आगे

Kerala Election Poll Result 2025 Live: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के गढ़ यानी तिरुवनंतपुरम सीट पर NDA आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF तीसरे नंबर पर है।
11:30 बजे तक का रुझान

UDF कई सीटों पर आगे
Kerala Election Vote Counting LIVE: कोझिकोड जिले में UDF थामरस्सेरी, कोडेनचेरी, कट्टीपारा और ओमासेरी पंचायतों में आगे चल रही है।
11:10 तक के रुझान

मलप्पुरम में LDF को मिली हार
Kerala local body Election Result: मलप्पुरम में 12 नगरपालिकाओं में से 11 पर UDF ने शानदार जीत हासिल की है। इन सभी सीटों पर LDF की करारी शिकस्त हुई है।
पलक्कड़ जिले में LDF 48 सीटों पर आगे
पलक्कड़ जिले की 83 ग्राम पंचायतों में से 48 में LDF आगे चल रही है, जबकि UDF 19 पंचायतों में आगे है। भाजपा के नेतृत्व वाला NDA तीन पंचायतों में आगे है।
UDF सबसे आगे
केरल चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक के रुझानों में UDF ने 387 वार्डों पर बढ़त बना रखी है। LDF 283 वार्ड और NDA 71 वार्डों पर आगे चल रही है।
Kerala: According to the Trends by the State Election Commission, Kerala, UDF led by the Congress is leading on 387 wards, LDF led by CPI(M) is leading on 283 wards, NDA led by the BJP is leading on 71 wards, and Others are leading on 59 wards in the Kerala local body elections. pic.twitter.com/1rRGIxm1bN
— ANI (@ANI) December 13, 2025
10:40 बजे तक के रुझान

कोच्चि में कांटे की टक्कर
Kerala Election Vote Counting LIVE: कोच्चि में LDF और UDF के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियां 32-32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, NDA 5 डिवीजनों में आगे चल रही है।
10:20 तक वार्डों पर जीत के आंकड़े

अब तक के रुझान

कासरगोड में UDF ने जीतीं 10 सीटें
कासरगोड में UDF ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 3 सीटों पर भी UDF आगे चल रही है। कासरगोड की 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
तिरुवनंतपुरम में फिर आगे निकली NDA
Kerala Election Vote Counting LIVE: शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में NDA ने फिर से बढ़त हासिल कर ली है। NDA 21 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि LDF 16 और UDF 11 वार्डों में ही बढ़त बना सकी है।
त्रिशूर में UDF बहुमत की करीब
Kerala Election Poll Result 2025 Live: केरल के त्रिशूर में UDF बहुमत की तरफ बढ़ रहा है। 26 डिवीजनों में UDF ने बढ़त बना रखी है और 11 पर LDF आगे है। NDA भी 6 डिवीजनों में आगे चल रही है।
तिरुवनंतपुरम में UDF को मिली 1 सीट
कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF ने शशि थरूर के गढ़ कहे जाने वाले तिरुवनंतपुरम में जीत का खाता खोल लिया है। मुत्तादा वार्ड की सीट पर UDF की जीत हुई है। UDF उम्मीदवार वैष्णा सुरेश ने यहां जीत का परचम लहराया है।
त्रिपुनीतरा में NDA की जीत
त्रिपुनीतरा नगरपालिका में 7 वार्डों पर NDA ने शानदार मतों से जीत हासिल की है। LDF चार वार्डों पर जीती है और UDF के हिस्से में 2 वार्ड आए हैं।
कून्नूर में LDF की जीत
Kerala local body Election Result: कून्नूर जिले की अंथोर नगरपालिका में LDF ने 11 वार्डों पर जीत हासिल कर ली है। 2 अन्य वार्डों पर LDF आगे चल रही है। वहीं, 5 वार्डों में LDF की निर्विरोध जीत हुई है।
तिरुवनंतपुरम में LDF को मिली बढ़त
Kerala Election Vote Counting LIVE: लेफ्ट के नेतृत्व वाली LDF ने तिरुवनंतपुरम सीट पर NDA को पीछे छोड़ कर बढ़त हासिल कर ली है। LDF 18 और NDA 16 वार्डों में आगे है।
कोझिकोड में बीजेपी जीती
Kerala local body Election Result: कोझिकोड के पोट्टम्मल वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार टी.रिनिश की जीत हुई है।
कोझिकोड़ में UDF की बढ़त
कोझिकोड़ निकाय चुनाव में UDF 11 सीटों पर आगे चल रही है। LDF 9 और NDA 5 सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा 1 सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे है।
कोल्लम में NDA की जीत
कोल्लम के शक्तिकुलंगरा डिविजन में NDA ने जीत का परचम लहराया है।
शोरानूर में NDA बनाम LDF
पलक्कड़ जिले की शोरानूर नगरपालिका की सीट पर NDA और LDF के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक NDA ने 10 और LDF ने 9 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा UDF के हिस्से में 4 सीटें आईं हैं।
तिरुवनंतपुरम में NDA आगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की संसदीय सीट तिरुवनंतपुरम के निकाय चुनाव दिलचस्प मोड़ ले रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA यहां आगे चल रही है।
2 सीटों पर विजेता घोषित
केरल निकाय चुनाव में बढ़त बनाते हुए NDA और UDF ने त्रिशूर की 1-1 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
