Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत माता बहस का मुद्दा नहीं', केरल के राज्यपाल ने भाकपा पर किया कटाक्ष; राजभवन में भारत माता की तस्वीर का किया था विरोध

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:44 PM (IST)

    केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भाकपा की भारत माता की जय के नारे लगाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी भारत माता के बारे में नहीं सोचा वे अब ऐसा कर रहे हैं। राज्यपाल ने भारत माता को बहस से परे बताया। माकपा के एमवी गोविंदन ने कहा कि भारत माता की कोई अवधारणा नहीं है।

    Hero Image
    केरल के राज्यपाल ने भाकपा की आलोचना की (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजभवन में 'भारत माता' की तस्वीर लगाने के विरोध में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और 'भारत माता की जय' के नारे लगाने वाली भाकपा की केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकपा सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। आर्लेकर ने यहां एक कार्यक्रम में भाकपा के विरोध का स्पष्ट संदर्भ देते हुए मगर उसका नाम लिए बिना कहा, "जिन्होंने कभी 'भारत माता' के बारे में नहीं सोचा, वे 'भारत माता की जय' कह रहे हैं। यह एक अच्छा योगदान है। मैं इसकी सराहना करता हूं।"

    राज्यपाल का बयान

    राज्यपाल ने यह भी कहा, "'भारत माता' बहस का मुद्दा नहीं हो सकता। यह चर्चा का मुद्दा भी नहीं हो सकता। ऐसा भला कैसे हो सकता है? 'भारत माता' हर चीज से ऊपर और हर चीज से परे हैं।"

    राज्यपाल ने कहा कि भले ही सभी के अलग-अलग विचार और विचारधाराएं हों, लेकिन हम सभी भाई-बहन हैं। यह बात हमारे दिमाग में होनी चाहिए। दूसरी ओर, माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि 'भारत माता' की कोई अवधारणा नहीं है क्योंकि यह संविधान में नहीं है।

    क्या है मामला?

    इस बीच, भाकपा ने कहा कि वह फिलहाल इस मुद्दे पर अपने सहयोगी माकपा के साथ कोई चर्चा नहीं करने जा रही है। भाकपा के राज्य सचिव बिनय विश्वम ने कहा, "हमें नहीं लगता कि अभी इस पर चर्चा का समय है।"

    गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब राजभवन ने पर्यावरण दिवस समारोह के लिए 'भारत माता' की तस्वीर का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इसके परिणामस्वरूप राज्य के कृषि मंत्री एवं भाकपा नेता पी. प्रसाद ने इसका बहिष्कार किया।

    उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर आरएसएस द्वारा इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इस तस्वीर को संविधान या भारत सरकार द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner