Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Gold Smuggling: स्वप्ना सुरेश बोली- CPM सचिव गोविंदन कर सकते हैं मेरी हत्या, देश छोड़ने की मिली धमकी

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 08:15 AM (IST)

    Kerala Gold Smuggling Case सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने फेसबुक लाइव में बोलते हुए कहा कि सीपीएम सचिव गोविंदन मास्टर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। स्वप्ना ने कहा कि उन्हें सीएम विजयन के बारे में नया खुलासा न करने को कहा है।

    Hero Image
    Kerala Gold Smuggling Case स्वप्ना सुरेश का दावा।

    तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने बीते दिन एक बड़ा दावा किया है। स्वप्ना ने कहा कि उसे सीपीएम सचिव गोविंदन मास्टर से जान से मारने की धमकी मिल रही थी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बारे में कोई नया खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश छोड़ने के लिए 30 करोड़ का ऑफर

    स्वप्ना ने आरोप लगाया कि मास्टर ने उसे देश छोड़कर कहीं और बसने के लिए 30 करोड़ रुपये की मोटी रकम की पेशकश की। उसने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर के असली रंग को जानने के बाद सच्चाई का खुलासा करना शुरू किया। स्वप्ना ने बताया कि मुझे विजय पिल्लई नामक एक व्यक्ति से एक गुमनाम फोन आया, जिसने बैंगलोर से बाहर चले जाने को कहा।

    जान से मारने की धमकी

    सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी ने आगे कहा कि सीपीएम पार्टी के सचिव गोविंदन मास्टर ने ही उन्हें ये धमकी दी है। फेसबुक लाइव में बोलते हुए स्वप्ना ने कहा कि मुझे धमकी दी गई है कि अगर मैंने सीएम पिनाराई विजयन, उनकी बेटी और व्यवसायी युसुफ अली के बारे में बोलना बंद नहीं किया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

    2 दिन में देश छोड़ने की धमकी

    स्वप्ना ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री विजयन के खिलाफ उनका कोई 'व्यक्तिगत एजेंडा' नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि मास्टर ने उन्हें 2 दिन का समय दिया है और देश छोड़ने को कहा है। स्वप्ना ने कहा कि मैंने अपने वकील को जिस नंबर से फोन आया और ईमेल पते का विवरण भेज दिया है।

    स्वप्ना की सीएम को चुनौती

    स्वप्ना ने इसके बाद एक कड़े संदेश में कहा कि वह लड़ाई लड़ेंगी और मुख्यमंत्री की किसी भी धमकी से नहीं डरेंगी। स्वप्ना ने आगे कहा कि अगर मैं जीवित रही तो मैं सीएम के पूरे व्यापारिक साम्राज्य का पर्दाफाश करूंगी और उनका असली चेहरा दुनिया के सामने ला दूंगी।