कांग्रेस ने यूं ही नहीं चला सिद्धारमैया पर दांव, इन खूबियों के कारण मिला कर्नाटक का ताज

Karnataka New CM सिद्धारमैया आज शपथ लेने के बाद कर्नाटक के नए सीएम बन गए हैं। सिद्धारमैया को सीएम पद सौंप कांग्रेस ने 2024 के चुनाव को साधने की कोशिश की है। आइए जानें क्यों कांग्रेस ने उनके सिर सजाया सीएम का ताज।