Karnataka Elections 2023: चिदंबरम ने भाजपा के UCC और NRC वादे पर साधा निशाना, बोले- धुव्रीकरण का एजेंडा है
कर्नाटक में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की शुरुआत करेंगे और राज्य में सभी अवैध अप्रवासियों का निर्वासन सुनिश्चित करेंगे।
बेंगलुरू, एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (UCC) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) का वादा करने वाले भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के खिलाफ कर्नाटक के लोगों को आगाह किया।
भाजपा करेगी UCC को लागू
सोमवार को जारी कर्नाटक के लिए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि हम एक उच्च-स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर कर्नाटक में UCC को लागू करेंगे।
हम कर्नाटक में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की शुरुआत करेंगे और राज्य में सभी अवैध अप्रवासियों का शीघ्र निर्वासन सुनिश्चित करेंगे।
UCC और NRC हैं विनाशकारी एजेंडा
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने UCC और NRC को विनाशकारी एजेंडा करार दिया, जो दक्षिण भारत में पैर पसार रहा है और कहा कि वे (भाजपा) कर्नाटक में एक प्रवेश द्वार की तलाश कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वह भाजपा के घोषणापत्र में किसी और चीज को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि ''वे अप्रासंगिक हैं''।
उन्होंने कहा मैं UCC और NRC के वादे को लेकर बहुत चिंतित हूं। इससे कर्नाटक का विभाजन होगा, इससे कर्नाटक का ध्रुवीकरण होगा। इससे सामाजिक संघर्ष पैदा होगा।
भाजपा करेगी अन्य राज्यों में घुसने की कोशिश
चिदंबरम के मुताबिक, बीजेपी तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों (UCC और NRC का इस्तेमाल कर) में घुसने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि हम तमिलनाडु में प्रवेश करने वाले इन विनाशकारी विचारों का जमकर विरोध करेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कर्नाटक में इस भयावह, विनाशकारी एजेंडे का जमकर विरोध करें और इसे रोकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।