Karnataka Polls: CM बोम्मई ने वोटिंग से पहले की पूजा-अर्चना, येदियुरप्पा ने राघवेंद्र स्वामी मठ में टेका माथा
Karnataka Election 2023 कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को शिवमोग्गा में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा सीएम बोम्मई ने वोट डालने से पहले कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की।
शिवमोग्गा (कर्नाटक), एजेंसी। Karnataka Election 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को शिवमोग्गा में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पूर्व सीएम ने कहा- मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं। विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी।
पूर्व सीएम येदियुरप्पा का दावा
साथ ही पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दावा किया कि मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और 75-80 प्रतिशत से अधिक जनता भाजपा का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 130-135 सीटों पर BJP की जीत होगी।
#WATCH | "I request all people to cast their votes as early as possible. I am 100% sure they will vote in favour of the BJP. More than 75-80% will support BJP. We will win 130-135 seats," says Former Karnataka CM and senior BJP leader BS Yediyurappa#KarnatakaElections pic.twitter.com/PckMSr7jLC
— ANI (@ANI) May 10, 2023
हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा- येदियुरप्पा
उन्होंने आगे कहा- हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। राज्य में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है और मैं आपको बता रहा हूं कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। बता दें कि वोटिंग से पहले येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुरा में राघवेंद्र स्वामी मठ स्थित पैतृक मंदिर गए थे।
सीएम बोम्मई ने की गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना
साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक चुनाव में वोट डालने से पहले कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Karnataka CM Basavaraj Bommai offers prayers at Gayatri Temple in Kaveri before casting his vote for #KarnatakaElections pic.twitter.com/a1zKsoHdeU
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इसके अलावा कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने भी बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और लोगों से वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें। बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से जारी है और शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
13 मई को होगी वोटों की गिनती
गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती के 13 मई को होगी। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 113 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।