Karnataka Chunav 2023 Dates: कर्नाटक में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, 10 मई को मतदान; 13 को होगी मतगणना
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Dates 2023 News Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

नई दिल्ली, एजेंसी। Karnataka Vidhan Sabha Chunav 2023 Dates: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।
224 सीटों पर होना हैं विधानसभा चुनाव
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बता दें कि 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस ने 37 सीट और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे। पढ़ें बड़ी बातें
Karnataka Chunav 2023 Dates Updates:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से भाजपा के काले करतूतों का पर्दाफाश किया है। हमने यहां हर जगह बहुत काम किया है। हमारी जीतने की पूरी संभावनाएं हैं इसलिए PM मोदी और गृह मंत्री खुद दौरा कर रहे हैं। चुनाव के बाद CM फेस पर फैसला होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कांग्रेस कर्नाटक चुनाव जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी। यही वजह है कि मोदी सरकार के सभी शीर्ष मंत्री राज्य का दौरा कर रहे हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राज्य का दौरा करेंगे।
Congress will win the Karnataka elections and form government in the state. This is the reason why all top ministers of the Modi govt are visiting the state. Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and other senior leaders of the party will visit the state: Congress President… pic.twitter.com/VRQjASqQKm
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने बयान दिया। उन्होंने कहा हम यह चुनाव जीत रहे हैं। कर्नाटक के लोग 40 फीसद सरकार से तंग आ चुके हैं, भाजपा जाति की राजनीति कर रही है और बेरोजगारी चरम पर है। इस बार पूरी तरह से कांग्रेस का ही दबदबा है। खरगे और राहुल गांधी को कर्नाटक से 150 सीटें दिलाना चाहते हैं; सीएम का फैसला पार्टी आलाकमान बाद में करेगा।
We are winning this election. The people of Karnataka are fed up with the 40% government, BJP playing the caste politics, and unemployment is at its highest. This time it is going to be Congress all the way. Kharge ji and Rahul ji want 150 seats delivered from Karnataka; CM will… pic.twitter.com/H5gW5xv3hn
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हम राज्य में बीजेपी से आगे हैं क्योंकि हमने 3 साल पहले डीके शिवकुमार के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपना चुनाव अभियान शुरू किया था। पिछले छह माह से प्रत्याशी चयन की कवायद चल रही है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही सब कुछ अंतिम रूप देगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में भ्रष्टाचार की जननी है। यह विकास कार्यक्रमों में नहीं बल्कि विधायकों की खरीद-फरोख्त में विश्वास करती है।
BJP is the mother of corruption in the country. It does not believe in development programs but in the purchasing of MLAs: BK Hariprasad, Congress leader & LoP Karnataka Legislative Council
— ANI (@ANI) March 29, 2023
Karnataka Assembly polls on May 10, result on May 13 pic.twitter.com/YKapovRUPX
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है और नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेशनल पार्टी स्टेटस पर रिव्यू चल रहा है।
AAPs national party status is under review by the Commission: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/wxTSZD03Q0
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के दौरान राहुल गांधी की वायनाड संसदीय सीट पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय है। ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक उपाय के लिए 30 दिन का समय दिया है। इसलिए, हम इंतजार करेंगे।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है। इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन लोग मतदान करने आ जाएंगे।
#WATCH हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है... इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी। लोग (मतदान करने) आ जाएंगे: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दिल्ली pic.twitter.com/s8Zc9s9BWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक चुनाव में धन बल के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए हम कर्नाटक में अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं। 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें कड़ी निगरानी रखेंगी। 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी की जाएगी, जिसमें अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करना शामिल है।
We are strengthing our team in Karnataka to curb the use of money power in elections. 2400 Static Surveillance teams to keep strict vigil. Monitoring on 171 Interstate check posts in 19 districts (sharing borders with other states): Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/p46neonh88
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।
#WATCH | The day of polling for Karnataka Assembly elections will be 10th May, in the single phase and the results will be declared on 13th May. pic.twitter.com/v5lzt3HaBe
— ANI (@ANI) March 29, 2023

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50 फीसद मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है। 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे।
First-time voters have increased from 2018-19 by 9.17 lakhs in Karnataka. All young voters who are turning 18 years of age by April 1, will be able to vote in Karnataka Assembly elections: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/fNlVxVcta6
— ANI (@ANI) March 29, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कर्नाटक में 80 वर्ष से ऊपर के वोटर 12.15 लाख हैं। इसके अलावा 16 हजार से अधिक वोटरों की उम्र 100 साल के ऊपर है। उन्होंने कहा 80 वर्ष और विक्लागों को घर से वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। थोड़ी देर में चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची 30 मार्च को जारी की जाएगी। शिवकुमार ने कहा कि 30 मार्च के बाद 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी। पार्टी पहले ही 124 उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने कहा कोई मतभेद नहीं है। हम सभी पार्टी नेताओं को समायोजित करेंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को भ्रष्टाचार में अनुसरण कर रहे हैं। भाजपा कर्नाटक चुनावों के लिए तैयार है और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और पीएम मोदी ने इसे प्रोत्साहित किया है। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है, हम चाहते हैं कि इस सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस सरकार को जितनी जल्दी बर्खास्त किया जाए, राज्य और देश के लिए उतना ही अच्छा है। यह चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त राज्य और देश के लिए होगा।
#WATCH | Congress is ready for elections, we want this govt to be dismissed. The earlier this govt is dismissed, the better it is for the state & country. This election will be development-oriented & for a corruption-free state & country: Karnataka Congress chief DK Shivakumar pic.twitter.com/Rn6A53fCtE
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की प्रक्रिया में हैं। कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक भाजपा अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया। उन्होंने कहा कर्नाटक में 40 फीसद की सरकार है। वहां एक-एक MLA के पास 8-10 करोड़ है, लेकिन उनपर कोई एक्शन नहीं होता। विपक्ष के नेता जिनके पास कुछ नहीं मिलता है, उनके लिए ED, CBI को बुलाते हैं। कांट्रेक्टर खुद PM को खत लिखते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा पार्टी और सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारी तैयारी पहले से ही चल रही है। हम बस तारीखों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे।
#WATCH | The party and the government are absolutely ready for the elections. Preparations are already underway. We are just waiting for the ECI to announce the dates. We are sure to come back to power with huge majority: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/SHp4fZgaYG
— ANI (@ANI) March 29, 2023
भारत निर्वाचन आयोग आज सुबह 11:30 बजे विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।
The Election Commission of India will announce the schedule of the General Election to the Legislative Assembly of Karnataka at 11:30am today. pic.twitter.com/Pe6BEWMD9c
— ANI (@ANI) March 29, 2023
