Video: डीके शिवकुमार ने BJP नेता एसएम कृष्णा के छुए पैर, डिप्टी सीएम बनने के बाद लिया आशीर्वाद
Video कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में बीजेपी नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एसएम कृष्णा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि डीके शिवकुमार की बेटी की शादी एसएम कृष्णा के पोते से साल 2021 में हुई थी।
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एसएम कृष्णा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar meets BJP leader-former Union Minister and his relative, SM Krishna in Bengaluru.
DK Shivakumar's daughter married SM Krishna's grandson in 2021. pic.twitter.com/vmyK78xmWR
— ANI (@ANI) May 22, 2023
बता दें कि डीके शिवकुमार की बेटी की शादी एसएम कृष्णा के पोते से साल 2021 में हुई थी। इसके अलावा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में राज्य विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से भी मुलाकात की।
#WATCH | Karnataka Dy CM DK Shivakumar meets former CM Basavaraj Bommai at the State Assembly in Bengaluru pic.twitter.com/0cpT82X423
— ANI (@ANI) May 22, 2023
कौन हैं एसएम कृष्णा?
बताते चलें कि एसएम कृष्णा साल 1999 से 2004 कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। साथ ही उन्होंने 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार भी संभाला था और उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। हालांकि, एसएम कृष्णा सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके हैं।
कांग्रेस ने 135 सीटों पर दर्ज की जीत
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।