Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिकार्जुन खरगे और सिद्दरमैया को ठेकेदार का सुसाइड नोट भेजेगी भाजपा, जानिए क्या है पूरा मामला

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:48 PM (IST)

    कर्नाटक में ठेकेदार के सुसाइड के मामले में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने कहा है कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियांक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी। साथ ही पार्टी ने सिद्दरमैया से प्रियांक खरगे को कैबिनेट से हटाने की मांग की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

    Hero Image
    भाजपा ने मामले में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। (File Image)

    पीटीआई, बेंगलुरु। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने गुरुवार को कहा कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियांक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी। कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि जब तक प्रियांक खरगे को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता, पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रियंक खरगे, चाहे पूरा मंत्रिमंडल आपके समर्थन में हो, तब भी आप इस मामले में बच नहीं सकते। भाजपा नेता ने कहा कि हम सुसाइड नोट की प्रतियां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को रजिस्टर पोस्ट से भेजेंगे।

    आंदोलन तेज करने की चेतावनी

    उन्होंने सिद्दरमैया से प्रियांक खरगे को कैबिनेट से हटाने की मांग की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि ठेकेदार सचिन पांचाल ने 26 दिसंबर को बीदर जिले में चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पांचाल ने अपने सुसाइड नोट में प्रियांक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर पर उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। वहीं, प्रियांक खरगे ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि सुसाइड नोट में उनका नाम नहीं है।

    सिद्दरमैया ने इस्तीफे की मांग को किया खारिज

    वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंत्री प्रियांक खरगे के इस्तीफे की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस मांग को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित आरोप बताया है। ठेकेदार सचिन की आत्महत्या मामले में डेथ नोट पर मंत्री प्रियांक खरगे का नाम नहीं है। इस मामले में उनकी कोई भूमिका या सुबूत नहीं है। इसलिए इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सिद्दरमैया खुद सवालों के घेरे में हैं, वह दूसरों को इस्तीफा देने के लिए कैसे कह सकते हैं।

    comedy show banner