Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर बेंगलुरु में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, लंबा ट्रैफिक जाम लगने से एंबुलेंस भी फंसी

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 11:54 AM (IST)

    Congress Protest कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई इलाकों में सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च भी निकाला।

    Hero Image
    विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता। (फोटो-एएनआइ)

    बेंगलुरु, एएनआइ। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई इलाकों में सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च भी निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीके शिवकुमार बोले- न्याय के लिए लड़ते रहेंगे

    राहुल गांधी से ईडी द्वारा तीन दिन तक चली पूछताछ का विरोध कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सड़क पर उतरकर किया। उन्होंने कहा कि यह विरोध हमारा अधिकार है, हम न्याय के लिए लड़ेंगे। इस बीच शिवकुमार ने आरोप लगाया कि ईडी किसी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, वे केवल कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रहे हैं। दूसरी और इस विरोध और मार्च से पहले बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम देखा गया जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गईं।

    खबर अपडेट की जा रही है...