Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका, कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा; ये है कारण

    Karnataka Mass Resign कर्नाटक में अब्दुल रहमान की हत्या के विरोध में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सरकार पर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा न करने और प्रयासों को दिखावटी बताने का आरोप लगाया। इससे पहले मंगलुरु के पूर्व मेयर के अशरफ ने भी सांप्रदायिक हिंसा रोकने में सरकार की नाकामी पर इस्तीफा दिया था।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 29 May 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    क्षिण कन्नड़ में कल अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में एक मुस्लिम युवक की हत्या के विरोध में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सरकार पर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाया और प्रयासों को दिखावटी करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले मंगलुरु के पूर्व मेयर के अशरफ ने भी सांप्रदायिक हिंसा और हेट क्राइम रोकने में राज्य को नाकाम बताते हुए दक्षिण कन्नड़ जिला कांग्रेस समिति के वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था। आज सामूहिक इस्तीफे के बाद कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

    कल हुई थी अब्दुल रहमान की हत्या

    बता दें कि दक्षिण कन्नड़ में कल अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। वह कोल्तामजालु जुमा मस्जिद का सचिव था। अब्दुल और उसके साथी कलंदर शफी पर घात लगाकर हमला किया गया था। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

    हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के सख्त कार्रवाई के आदेश के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय संतुष्ट नहीं है। इसके पहले जिले में एक दक्षिणपंथी विचारधारा के व्यक्ति सुहास शेट्टी की भी हत्या की गई थी। कहा जा रहा है कि अब्दुल रहमान की हत्या प्रतिशोधात्मक हिंसा का मामला है।

    कर्नाटक सरकार ने सांप्रदायिक संघर्ष को रोकने के लिए सांप्रदायिक हिंसा नियंत्रण बल नामक एक विशेष इकाई शुरू करने का भी फैसला किया है। दरअसल राज्य में बीते कुछ समय में प्रतिशोधात्मक हिंसा की गई घटनाएं हुई हैं। अब सरकार इन पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 'पहलगाम नहीं, आपातकाल पर बुला रहे विशेष सत्र', कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल; कहा- सवालों से बच रहे मोदी