Karnataka: कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने लगाया जीत का चौका, बड़े मार्जिन से कांग्रेस उम्मीदवार को दी शिकस्त
Karnataka Assembly Election 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने अपनी सीट से जीत हासिल कर ली है। 2008 से तीन बार विधायक रह चुके कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई की शिगगांव में अच्छी पकड़ है।

कर्नाटक, जागरण डेस्क। Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने अपनी सीट शिगगांव से जीत हासिल कर ली है। इस सीट से उनकी लगातार चौथी जीत है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने 35978 वोटों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान रहे और जनता दल (सेक्युलर) के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर बने रहे।
चौथी बार बने विधायक
2008 से तीन बार विधायक रह चुके कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई की शिगगांव में अच्छी पकड़ है। इस सीट से कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान को उम्मीदवार बनाया था और जेडीएस की तरफ से शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर चुनावी मैदान में उतरे थे।
सीएम बोम्मई का मुकाबला राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार से हो रहा है। बता दें कि कर्नाटक का इतिहास रहा है कि इन 38 सालों में कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाई है।
हाई प्रोफाइल सीट शिगगांव
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिगगांव सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई यहां से लगातार तीन बार से विधायक रह चुके हैं। इस बार भी वो चौथी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, अगर कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करती है, तो यह काफी ऐतिहासिक माना जाएगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से आखिरी बार साल 1994 में जीती हासिल की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।