Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल? सीएम बोम्मई ने दिए संकेत

    कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं पिछले कई दिनों से चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। सीएम बोम्मई ने भी इसके संकेत दिए हैं। (फाइल फोटो)

    By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 08 Nov 2022 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल?

    गडग, एजेंसी। गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है। राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने कैबिनेट में फेरबदल के संकेत दिए हैं। दरअसल, पत्रकारों ने इसको लेकर सीएम से सवाल किया था। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basavaraj Bommai ने दिए संकेत

    बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, 'कैबिनेट विस्तार... मैं पहले ही बता चुका हूं। हमारा नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। चुनाव खत्म होते ही वह मुझे फोन करेंगे और इस पर चर्चा होगी।' हाल ही में सीएम ने कहा था कि कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए वह जल्द ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली जाएंगे।

    अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में नए चेहरों के लिए जगह बनाने के लिए बोम्मई पर पिछले कुछ समय से विस्तार और फेरबदल नहीं होने का भारी दबाव था। ऐसी रिपोर्ट थी कि कैबिनेट विस्तार कर खाली पड़े 6 पदों को भरने की कोशिश होगी या कुछ को मंत्रिमंडल से हटाकर समान संख्या में नए चेहरों को शामिल करने का प्रयास होगा।

    गुजरात में कब है विधानसभा चुनाव

    गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को नतीजों की घोषणा होगी।

    ये भी पढ़ें:

    Khatauli Assembly By Election 2022: मुजफ्फरनगर के खतौली में भी पांच दिसंबर को होगा विधानसभा का उप चुनाव

    कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने का आदेश, पार्टी ने कहा- नहीं मिली ऑर्डर की कॉपी, सिर्फ सोशल मीडिया पर पढ़ा