Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka News: घूस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक को मिली जमानत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

    कर्नाटक के चन्नागिरी से भाजपा विधायक के. मदल विरुपाक्षप्पा को रिश्वत मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट ने अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। विरुपाक्षप्पा रिश्वत मामले में बेटे के गिरफ्तार होने के बाद पांच दिन से फरार थे।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 07 Mar 2023 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    घूस मामले में आरोपी कर्नाटक बीजेपी विधायक का जमानत के बाद जोरदार स्वागत

    दावणगेरे (कर्नाटक), एएनआई। कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा मंगलवार को चन्नागिरी के भाजपा विधायक के मदल विरुपाक्षप्पा को रिश्वत मामले में अंतरिम अग्रिम जमानत देने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए 4 अन्य लोगों के साथ अपने बेटे के गिरफ्तार होने के बाद से विरुपाक्षप्पा पांच दिनों तक फरार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी विधायक के बेटे के आवास से 6 करोड़ बरामद

    बीजेपी विधायक को 5 लाख रुपये के मुचलके और जमानत की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी गई है। पीठ ने उन्हें 48 घंटे के भीतर लोकायुक्त के समक्ष पेश होने का भी निर्देश दिया। इस महीने की शुरुआत में, लोकायुक्त की भ्रष्टाचार-विरोधी शाखा ने विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के आवास पर छापा मारा और 6 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।

    1.7 करोड़ की नकदी बरामद

    कर्नाटक के लोकायुक्त अधिकारियों ने विरुपाक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त ने कहा, "लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने कल भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उनके कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई।"

    'छापे में पाया गया पैसा हमारा कमाया हुआ है'

    पत्रकारों से बात करते हुए विरुपाक्षप्पा ने कहा कि छापे में पाया गया पैसा उनका 'कमाया हुआ पैसा' था। उन्होंने कहा, "यह हमारी कमाई का पैसा था। मैंने केएसडीएल के अध्यक्ष के रूप में कोई अवैध लेनदेन नहीं किया है। हमने अपने मूंगफली के बागान और कोल्हू से पैसा घर पर रखा था। यह पैसा लोकायुक्त छापे के दौरान खोजा गया था। मेरे पास उस पैसे के लिए एक दस्तावेज है और मैं देंगे।''

    ''मैं भाजपा नहीं छोड़ूंगा''

    बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने के बाद भी वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं भाजपा नहीं छोड़ूंगा। मैं मामले में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा और कानूनी लड़ाई में मुझे क्लीन चिट मिल जाएगी। भाजपा मेरी मां पार्टी है।"