Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka Assembly : शीतकालीन सत्र शुरू, 'लव जिहाद' और 'गौ-हत्या' के खिलाफ विधेयक पेश कर सकती है सरकार

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 10:06 AM (IST)

    शीतकालीन सत्र इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक की भाजपा सरकार लव जिहाद और गौ हत्या के खिलाफ ला सकती है विधेयक

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार सत्र के दौरान 'लव जिहाद' और 'गौ-हत्या' के खिलाफ विधेयक ला सकती है। इसे देखते हुए अटकलें हैं कि सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के बेलगावी में इसका आयोजन किया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी, गुजरात और एमपी की तर्ज पर गोहत्या कानून

    सरकार ने कहा कि पिछले कार्यकाल में गोहत्या को लेकर कानून बनाया गया था लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया था। इस बार उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर मॉडल तैयार किया जाएगा। कर्नाटक के मंत्री आर अशोका ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हमारे पिछले कार्यकाल में हम गोहत्या विधेयक लेकर आए थे, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था। इस बार हम उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के मॉडल पर चर्चा करेंगे। हमारे मंत्री वहां जाएंगे और हम बिल को संशोधित करके लाएंगे। शाम को मीटिंग की जाएगी, जिसमें इस बिल पर चर्चा की जाएगी।'