Karnataka Assembly : शीतकालीन सत्र शुरू, 'लव जिहाद' और 'गौ-हत्या' के खिलाफ विधेयक पेश कर सकती है सरकार
शीतकालीन सत्र इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चि ...और पढ़ें

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार सत्र के दौरान 'लव जिहाद' और 'गौ-हत्या' के खिलाफ विधेयक ला सकती है। इसे देखते हुए अटकलें हैं कि सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के बेलगावी में इसका आयोजन किया जाता था।
यूपी, गुजरात और एमपी की तर्ज पर गोहत्या कानून
सरकार ने कहा कि पिछले कार्यकाल में गोहत्या को लेकर कानून बनाया गया था लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया था। इस बार उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर मॉडल तैयार किया जाएगा। कर्नाटक के मंत्री आर अशोका ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हमारे पिछले कार्यकाल में हम गोहत्या विधेयक लेकर आए थे, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था। इस बार हम उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के मॉडल पर चर्चा करेंगे। हमारे मंत्री वहां जाएंगे और हम बिल को संशोधित करके लाएंगे। शाम को मीटिंग की जाएगी, जिसमें इस बिल पर चर्चा की जाएगी।'
In our last tenure, we had brought Cow Slaughter Bill but it wasn't implemented. This time we're discussing the model of UP, Gujarat & MP. Our ministers went there. We'll revise & bring the Bill. There's cabinet meeting in the evening, we'll discuss: R Ashoka, Karnataka minister pic.twitter.com/weKuXn1UCx
— ANI (@ANI) December 7, 2020

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।