Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु में लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी का रोड शो, 28 सीटों पर पड़ेगा असर
Karnataka Assembly Election 2023। पीएम मोदी ने रविवार को लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान हजारों लोग उनकी एक झलक देखने के लिए लालायित दिखे। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

बेंगलुरु, एएनआई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में रोड शो किया। यह रोड शो केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से ट्रनिटी सर्कल तक चला। इस रोड शो का असर 28 विधानसभा सीटों पर पड़ने की संभावना है।
रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश भी की। रोड शो के बाद वे चार जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री ने 26 किमी लंबा रोड शो किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi concludes his roadshow from Bengaluru's Kempegowda statue at New Tippasandra Road to Trinity Circle.#KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/f9FUTtKlKn
— ANI (@ANI) May 7, 2023
पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।
#WATCH | People gather in huge numbers to attend the roadshow of Prime Minister Narendra Modi in Bengaluru, #Karnataka
(Visuals from BMEL Gate, Thippasandra) pic.twitter.com/0uKV1ESyUR
— ANI (@ANI) May 7, 2023
10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।