Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramesh Jarkiholi: कौन हैं रमेश जारकीहोली, जो कर्नाटक की गोकाक सीट से लगातार 6 बार दर्ज कर चुके हैं जीत

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 03 May 2023 08:41 PM (IST)

    रमेश जारकीहोली उन 17 विधायकों में शामिल थे जो 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए जिसकी वजह से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। 2020 में जारकीहोली को येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में जल संसाधन विभाग सौंपा गया था।

    Hero Image
    रमेश जारकीहोली गोकाक विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक हैं।

    नई द‍िल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। कर्नाटक में 10 मई को व‍िधानसभा चुनाव होने हैं। 13 मई को वोटों की गिनती के बाद राज्य को नई सरकार मिल जाएगी। 'दक्षिण का द्वार' कहे जाने वाले कर्नाटक में जीत के ल‍िए सभी राजनीति‍क पार्ट‍ियां दमखम लगा रही हैं। कर्नाटक की गोकाक विधानसभा सीट महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। गोकाक सीट उन 15 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 2019 में कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट में विफल होने के बाद उपचुनाव हुए थे। बीजेपी के मौजूदा व‍िधायक रमेश जारकीहोली लगातार छह बार इस सीट से विधायक हैं। आइए जानते हैं कौन हैं रमेश जारकीहोली और वह क‍ितनी संपत्त‍ि के माल‍िक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं रमेश जारकीहोली ?

    रमेश जारकीहोली का जन्म एक मई 1960 को कर्नाटक के बेलगावी में हुआ था। रमेश जारकीहोली ने 1981 में गोकाक के जेएसएस कॉलेज, कर्नाटक यून‍िवर्स‍िटी से ग्रेजुएशन क‍िया। रमेश के पर‍िवार का बेलगाम में चीनी मिल का व्यवसाय है। वह राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नायक समुदाय से हैं। रमेश पांच भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके भाई सतीश जारकीहोली यमकानमर्दी सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और एक अन्य भाई बालचंद्र जारकीहोली अरभवी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं।

    गोकाक व‍िधानसभा सीट से लगातार छह बार दर्ज की जीत

    रमेश ने साल 1999 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर गोकाक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके बाद 2004, 2008, 2013 और फि‍र 2018 में भी लगातार चुनाव जीते। रमेश ने 2019 में बीजेपी ज्‍वॉइन करने के ल‍िए कांग्रेस का साथ छोड़ द‍िया और बीजेपी के ट‍िकट पर उपचुनाव में फिर से इस सीट पर जीत दर्ज की।

    येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में म‍िला जल संसाधन विभाग

    रमेश जारकीहोली उन 17 विधायकों में शामिल थे, जो 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए, जिसकी वजह से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। 2020 में, जारकीहोली को येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में जल संसाधन विभाग सौंपा गया था। टेप स्कैंडल में नाम आने के एक साल बाद उन्होंने 'नैतिक आधार पर' इस्तीफा दे दिया था।

    क‍ितनी संपत्ति के माल‍िक हैं रमेश जारकीहोली ?

    2018 चुनाव में पहले द‍िए गए शपथपत्र के मुताब‍िक, रमेश जारकीहोली के पास कुल 122 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की संपत्त‍ि है। वहीं, क्रि‍मि‍नल केस की बात करें तो रमेश के खि‍लाफ एक क्र‍िम‍िनल केस दर्ज है। यह जानकारी myneta वेबसाइट से ली गई है।

    फि‍र जीत दर्ज करेंगे रमेश जारकीहोली या बदला लेने में कामयाब होगी कांग्रेस?

    गोकाक विधानसभा सीट कर्नाटक के बेलागावी जिले में आती है। इस सीट पर मुकाबला सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो गया है। इस सीट पर लगातार छह बार जीत चुके रमेश जारकीहोली एक बार फि‍र जीत दर्ज करना चाहते हैं। रमेश चुनाव जीतते हैं या कांग्रेस उनसे बदला लेने में कामयाब होती है, ये तो 13 मई को वोटों की ग‍िनती के साथ ही तय होगा।