Delhi में करारी हार के बाद कांग्रेस को मिला कपिल सिब्बल का साथ, इंडी गठबंधन के नेताओं को खूब सुनाया
Kapil Sibal supports Congress दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे। अब कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं को खूब सुनाया है। उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस के साथ किया गया वैसा ही उसने किया। सिब्बल ने इसी के साथ शरद पवार की बात भी याद दिलाई।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद विपक्षी 'इंडी' गठबंधन के नेता कांग्रेस को कोसने में लगे हैं। उद्धव गुट के नेता संजय राउत से लेकर उमर अब्दुल्ला तक हर कोई कांग्रेस को भाजपा की जीत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।
इसी के साथ शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी खुद पार्टी पर सवाल उठाए हैं। तारिक ने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन करना है या नहीं, वो उसे साफ करे। हालांकि, अब कांग्रेस समर्थक माने जाने वाले कपिल सिब्बल ने पार्टी का बचाव करते हुए निशाना साधा है।
कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन धर्म निभायाः सिब्बल
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में इंडी गठबंधन की प्रमुख पार्टियों को मिली बड़ी हार के बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा साथ मिलकर काम करने और सहमति से आगे बढ़ने की कोशिश करती है।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी गठबंधन को कांग्रेस के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन को समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जहां कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन ने 'महागठबंधन' को बहुमत तक पहुंचने से रोक दिया था।
सिब्बल ने दी ये सलाह
सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,
कांग्रेस पार्टी हमेशा साथ मिलकर काम करने और सहमति से आगे बढ़ने की कोशिश करती है। यह सच है कि कई बार दिक्कतें भी आती हैं, लेकिन सभी पार्टियों को यह तय करना होगा कि चुनाव कैसे लड़ना है।
सिब्बल ने आगे कहा कि बीजेपी को फायदा यह है कि वे एक ही कमान के तहत चुनाव लड़ते हैं। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा और उन्हें फायदा मिला। इंडी गठबंधन को बैठकर एक साथ काम करना होगा।
शरद पवार का ब्यान याद दिलाया
सिब्बल ने कहा कि जैसा कि शरद पवार ने कहा था कि इंडी गठबंधन एक राष्ट्रीय गठबंधन है, न कि राज्य गठबंधन। शरद पवार ने कई बार दोहराया है कि राष्ट्रीय गठबंधन तभी लागू होता है जब राष्ट्रीय चुनाव होते हैं और यह क्षेत्रीय चुनावों में लागू नहीं होता।
सिब्बल ने कहा कि हमारे क्षेत्रीय दल राज्य के बाहर भी अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं और राष्ट्रीय दल चाहता है कि उनकी पकड़ कम न हो, इसलिए इस चर्चा को सभी इंडी गठबंधन सहयोगियों की सहमति से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
बता दें कि कपिल सिब्बल निर्दलीय राज्यसभा सांसद है। उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थन हासिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।