Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग से की पीएम मोदी पर कार्रवाई की मांग, राजस्थान की रैली को लेकर साधा निशाना

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:44 PM (IST)

    Kapil Sibal on Pm Modi पीएम मोदी के संपत्ति बंटवारे पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पलटवार के बाद अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हमला बोला है। सिब्बल ने कहा कि भारत के इतिहास में राजनीति कभी इतनी नीचे नहीं गिरी जितनी आज गिर रही है। सिब्बल ने चुनाव आयोग से मामले में पीएम मोदी से कार्रवाई करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    Kapil Sibal on Pm Modi सिब्बल ने पीएम के बयान पर जताई नाराजगी।

    एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'कांग्रेस संपत्ति का पुनर्वितरण करेगी' वाले बयान पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस के पलटवार के बाद अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को घेरा है। सिब्बल ने कहा कि भारत के इतिहास में राजनीति कभी इतनी नीचे नहीं गिरी, जितनी आज गिर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के बयान पर बरसे सिब्बल

    सिब्बल ने चुनाव आयोग से मामले में पीएम मोदी से कार्रवाई करने का आग्रह किया। सिब्बल का हमला प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति मुसलमानों में फिर से बांट देगी और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का हवाला दिया कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है।

    सिब्बल ने कहा,

    पीएम के भाषण के बाद करोड़ों लोग निराश होंगे। 1950 के बाद से शायद किसी अन्य प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया है। भाषण बताता है कि हमारे अल्पसंख्यक जो वर्षों से भारत में रह रहे हैं वे घुसपैठिए हैं। यह किस तरह की राजनीति और कैसी संस्कृति है? 

    बात राम की, और फैलाते हैं नफरत

    सिब्बल ने कहा कि पीएम राम मंदिर की बात करते हैं, मंदिर का उद्घाटन करते हैं, राम के आदर्शों के बारे में बात करते हैं और दूसरी ओर आप नफरत फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' कहां है। सिब्बल ने कहा कि उन्हें इस टिप्पणी से काफी निराशा हुई है क्योंकि वह पीएम पद और उस पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करते हैं।

    पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि हम आरएसएस का विरोध करते हैं और भविष्य में भी ऐसा करेंगे, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि आरएसएस ने मोदी को ये बातें नहीं सिखाई हैं, यह उनकी संस्कृति नहीं है। 

    सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संपत्ति की बात ऐसे समय में की जब देश की 40 फीसदी से अधिक संपत्ति एक फीसदी आबादी के हाथों में है।