BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का MP की जनता के नाम संदेश, राहुल गांधी के लिए लिखी ये बात
Kamal Nath message to MP People कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश की जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर जनता से एक अपील की है। कमलनाथ ने राज्य की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक अपील की है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Kamal Nath message to MP People मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश की जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर जनता से एक अपील की है।
राहुल को लेकर कमलनाथ ने ये कहा
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में कहा,
मध्य प्रदेश के लोग और राज्य कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। मैं राज्य के लोगों और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने का आग्रह करता हूं।
Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath tweets, "People of Madhya Pradesh and the State Congress workers are excited to welcome Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra...I urge the people and workers to join the yatra in large numbers..." pic.twitter.com/JZcqUUqfzo
— ANI (@ANI) February 23, 2024
राहुल का साथ देने की अपील
कमलनाथ ने अपने पोस्ट में राज्य की जनता से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ राहुल गांधी सड़कों पर उतरे हुए हैं और अब उनका साथ देने का समय है।
कमलनाथ की भाजपा में जाने की लगी थी अटकलें
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगी थीं। संभावना जताई गई थी कि वो अपने बेटे नकुलनाथ और कुछ विधायकों के साथ भाजपा में जा सकते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि वो हमेशा कांग्रेस के ही रहेंगे।
कमलनाथ ने कहा था कि वो कांग्रेस के थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।