Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमलनाथ ने फिर मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, सेना के शौर्य पर उठाया सवाल

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 01:56 PM (IST)

    सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने को लेकर विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक बार इसके सबूत मांगे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कमलनाथ ने फिर मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, सेना के शौर्य पर उठाया सवाल

    नई दिल्ली, एएनआइ। हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने को लेकर विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक बार इसके सबूत मांगे हैं। अपने पूरान बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ना तो कोई आंकड़े हैं और ना ही कोई फोटो हैं केवल मीडिया में ही इसका शोर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर से मांगा सबूत मांगेते हुए कहा, 'ना कोई आंकड़े हैं, न फोटो हैं केवल मीडिया में इसका शोर है। हमारी आर्मी, एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती, लेकिन जानकारी तो दें।'

    इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण कराया था। इसे लेकर कोई नहीं बोलता। ये कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौनसी सर्जिकल स्ट्राइक की? कैसे सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइए इस बारे में।

    पीएम मोदी पर निशाना

    उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं, इनकी पार्टी में से कोई ऐसा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लिया हो। कमलनाथ ने देश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार और किसानों के कल्याण के संबंध में बात नहीं करते। मैं आपसे पूछता हूं कि आपने सुना क्या कि मोदीजी ने पिछले छह माह में युवाओं के संबंध में बात की हो। किसान कल्याण की बात की हो।''