कमलनाथ ने फिर मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, सेना के शौर्य पर उठाया सवाल
सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने को लेकर विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक बार इसके सबूत मांगे हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने को लेकर विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक बार इसके सबूत मांगे हैं। अपने पूरान बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ना तो कोई आंकड़े हैं और ना ही कोई फोटो हैं केवल मीडिया में ही इसका शोर है।
सीएम कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर से मांगा सबूत मांगेते हुए कहा, 'ना कोई आंकड़े हैं, न फोटो हैं केवल मीडिया में इसका शोर है। हमारी आर्मी, एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती, लेकिन जानकारी तो दें।'
#WATCH Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on his earlier statement 'Kehte hain humne surgical strike ki.Kaun si surgical strike ki?':.Na koi aakdein hain, na photo hain keval media mein iska shor hai..Hamari Army, Air force koi fake kaam nahi karti, lekin jaankaari to de pic.twitter.com/ntEZIzfRJK
— ANI (@ANI) February 21, 2020
इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण कराया था। इसे लेकर कोई नहीं बोलता। ये कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौनसी सर्जिकल स्ट्राइक की? कैसे सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइए इस बारे में।
पीएम मोदी पर निशाना
उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं, इनकी पार्टी में से कोई ऐसा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लिया हो। कमलनाथ ने देश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार और किसानों के कल्याण के संबंध में बात नहीं करते। मैं आपसे पूछता हूं कि आपने सुना क्या कि मोदीजी ने पिछले छह माह में युवाओं के संबंध में बात की हो। किसान कल्याण की बात की हो।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।